दोस्तों आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में आप जानेंगे की , axis bank me account kaise khole hindi , यानी आपको इस लेख में मोबाइल से देश की सबसे बड़ी बैंक एक्सिस बैंक में अकाउंट ओपन करने का पूरा प्रोसेस बताने वाला है , जिसमे axis bank me account खुलवाने वाले सभी ग्राहकों को मिलेंगे, ये ४ ख़ास बेनिफिट | तो आइये अब हम बिना देरी के जानते है की आप axis bank me mobile se bank account kaise खोल सकते है , वो भी सबसे सरल और आसान भाषा हिंदी में जानेंगे |
Axis bank me account kaise khole hindi – Short Information
आज के समय में भी लोगो को अपना बैंक खाता खुलवाने के लिए देश की सभी बेंको में धक्के खाने पड़ते है , आपने देखा होगा की कई बेंको के बहार ग्राहकों की भी लगी रहती है , जिसमे आम आदमी अपना खाता खुलवा भी नहीं पता, काफी चक्कर काट ले तब जाकर उसमे हाथ में कही बैंक अकाउंट नम्बर की पर्ची आती है , लेकिन बैंक पासबुक , चेक , डेबिट कार्ड उसके हाथ तक आता ही नहीं , भोला भला ग्राहक फिर अगले दिन उसी बैंक की लाइन में पासबुक के लिए खड़ा रहता है , लेकिन कहा जाता है की नसीब के आगे पत्तर पड़े हो तो बन्दर भी बजा के जाता है , यानी अब ग्राहकों को अपनी पासबुक वगेरह के लिए चक्कर काटने पड़ते रहते है |
AXIS BANK | CLICK HERE |
अब नहीं जाना होगा बैंक – घर बैठे मोबाइल से होंगे सारे काम
लेकिन अब आपको चिंता की जरुरत नहीं है , क्योकि में लेके आ गया हु आपके लिए सबसे बढ़िया और शानदार तरीका घर बैठे , जिससे अब आप अपने मोबाइल से ही आपका अपना ,अंकल , दादा- दादी किसी का भी खाता चुटकियो में मोबाइल से ही खोल सकते हो , और उसके बाद ना तो बैंक जाने की जरुरत , आपकी पासबुक, एटीएम कार्ड , चेक बुक , सीधा पहुचेगी आपके घर सीधा भारतीय डाक से ( सबसे भरोसेमंद और विश्वनीय डाकसेवा ), आइये तो अब जानते है हम की अब मोबाइल से खाता कैसे खोले |
एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए ?
- आपका आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए |
- आपका पैन कार्ड आपके पास होना चाहिए |
- एक सफ़ेद खाली पेज
- एक पेन ( ये आपको सफ़ेद पेज पर सिग्नेचर करने के लिए चाहिए होगा )
नोट : इसके अतिरिक्त आपको किसी डाक्यूमेंट्स की जरुरत खाता खोलते समय नहीं पड़ेगी |
Axis Bank में खाता कैसे खोले – मोबाइल से
axis bank me khata kholne के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है |, ध्यान दीजिये पहले सभी स्टेप्स को पढ़िए और फिर अकाउंट ओपन कीजिये और खाता खोलने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हमें Whatsapp – + 91 7023502815 भी कर सकते हो , हम आपको बैंक खाता खुलवाने में मदद करेंगे |
- एक्सिस बैंक में बैंक खाता मोबाइल से खोलने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेनाहै |
- अब आपनी इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे |, यहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुद जायेगा ,जिसमे आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर , ई मेल और एरिया का पिन कोड नंबर भर देना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा उसे वहा पर भर कर आगे प्रोसेस कर लेना है |
- अब आपको आगे फॉर्म में कुल ४ स्टेप्स देखने को मिलेंगे | जिसमे आपसे अपना पैन कार्ड नंबर , नाम , पिता का नाम , अपनी जन्म तारिक , माता का नाम , आपका एड्रेस , मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी कुछ जानकारी पूछी जाएगी , उन्हें वहा पर भर लेना है |6. अब आपको अपने बैंक खाते में फर्स्ट टाइम intional funding 5000 रूपये तक कर देनी है , आपके किसी और बैंक के फ़ोन पे या किसी एप्लीकेशन से और आपके खाते में वह पैसे जमा हो जायेंगे |
- इसके बाद आपको सभी Terms & Condition को Accept कर लेना है , जिसके बाद आप सीधे अगले पेज पर आ जायेंगे और आपका अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस पूरा –
- अब आपको अपने बैंक खाते में फर्स्ट टाइम intional funding 5000 रूपये तक कर देनी है , आपके किसी और बैंक के फ़ोन पे या किसी एप्लीकेशन से और आपके खाते में वह पैसे जमा हो जायेंगे |
Note : अब अगर आपको फंडिंग जमा करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते है , + 91 7023502815
५ सबसे बड़े फायदे , जो कोई बैंक नहीं देती सिर्फ ये दे रही है –
- इस बैंक में खाता खुलवाने पर और Initital funding ५००० रूपये और ५००० से अधिक की करने पर आपको बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड मिल सकता है , जिससे आप वह क्रेडिट कार्ड से उसका पैसा बिना ब्याज तक १.५ महीने तक उपयोग कर सकते है |
- आपको बैंक में नहीं काटने पड़ेगे चक्कर , आपका एटीऍम कार्ड , बैंक पासबुक, चेक बुक सभी आपको मिलेंगे भारतीय डाक के माध्यम से घर बैठे |
- कही भी नजदीकी ई मित्र , जन सेवा केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड ले जाकर भी अपने पैसे निकलवा सकते हो |
- समय समय पर मिलेंगे बैंक से ख़ास ऑफर , जैसे क्रेडिट कार्ड , लोन ऑफर सबसे कम ब्याज दर पर आदि |
- ऑनलाइन शौपिंग पर मिलेगा पुरे १० से २०% तक डिस्काउंट |
ALL BANKS ACCOUNT OPENING LINKS
AXIS BANK SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
KOTAK 811 SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
INDUSLND SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
AU BANK SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
YES BANK SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
HDFC BANK SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
DBS BANK SAVING ACCOUNT | CLICK HERE |
RELETED LINKS
OPEN ACCOUNT FROM HERE | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
AGE CALCULATOR | CLICK HERE |
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल व्हाट्सप्प ग्रुप | CLICK HERE |
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप | CLICK HERE |
राजस्थान शिक्षा समाचार व्हाट्सप्प चैनल | CLICK HERE |
राजस्थान शिक्षा समाचार फेसबुक ग्रुप |
CLICK HERE |
राजस्थान शिक्षा समाचार इन्स्टाग्राम चैनल |
CLICK HERE |