Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Yojana , या Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana, या चिरंजीवी बिमा योजना , जो सरकार ने यानी राजस्थान सरकार ने वर्ष २०२० में लागू किया, आज हम जानेंगे की चिरंजीवी योजना क्या है, इसका लाभ कैसे लिया सकता है, कोन कोन इसके लिए eligible है , क्या फायदा है इस योजना से और कैसे रहेगा इसमें रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस और इस योजना से मिलने वाली बड़ी योजना |
आइये अब बिना देरी किए , इस योजना के बारे में बड़े ही विस्तार से जानते है , Chiranjeevi Yojana ,Chiranjeevi Bima Yojana
CHIRANJEEVI YOJANA – जानकारी और जाने इसका फायदा
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बिमा योजना राजस्थान में चलने वाली एक एसी योजना है , जिसमे राजस्थान सरकार एक आम आदमी से लेकर बड़े से बड़े यानी हर एक गरीब से लेकर हर बड़े से बड़े इंसान, जो राजस्थान का नागरिक है, उनको अपने परिवार के लिए बिमा योजना प्रदान करती है, गत 2 साल पहले यानी २०२० में राजस्थान सरकार ने इस योजना की घोसणा की | और सरकार ने इसमें किसी व्यक्ति जो राजस्थान का नागरिक है उसको पीछे नहीं रखा, राज्य का हर नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है |
इस योजना में राजस्थान सरकार हर परिवार जो इस योजना में आवेदन करता है , उन्हें 10 लाख रूपये तक का फ्री बिमा उपलब्ध करवाती है, जिसमे अब राज्य का हर परिवार अपने परिवार के लिए 10 लाख रूपये का सालाना बिमा का लाभ उठा सकते है , राजस्थान सरकार ने इस योजना में बहुत से PRIVATE HOSPITAL को फ्री इलाज करने के लिए प्रेरित किया और उसमे होने वाला हर इलाज का खर्च राजस्थान सरकार उठाएगी , उन सभी परिवारों के लिए जो चिरंजीवी बीमा योजना में सम्मिलित है |
चिरंजीवी योजना – जरुरी दस्तावेज
चिरंजीवी योजना के आवेदन करने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज यह होना चाहिए की आपके पास राजस्थान का मूल निबास प्रमाण पत्र होना चाहिए, यानी आप राजस्थान के नागरिक होने बेहद जरुरी है, और आपके पास जन आधार कार्ड होना बेहद जरुरी है, बिना जन आधार आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है | जन आधार कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे , वे सभी चिरंजीवी योजना का लाभ उठा सकते है, अगर किसी सदस्य का नाम जन आधार में न हो तो भी पहले जन आधार में नाम जुड़वा ले , ताकि फिर चिरंजीवी योजना में सदस्य का नाम जुड़ सके , इसके लिए अलग से कोई प्रोसेस नहीं है, चिरंजीवी बिमा अगर पहले कर दिया गया है और नाम जन आधार में बाद में जुड़ा है तो भी अगली बार CHIRANJEEIV POLICY प्रिंट करते वक़्त उसमे उस बचे सदस्य का नाम भी आ जायेगा , जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा |
चिरंजीवी योजना में आवेदन कोन कर सकता है –
चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन कैसे करे, चिरजीवी योजना के आवेदन के लिए आपको इसमें 3 CATEGORY दिखाई देगी, जैसे सबसे पहले
1. अगर आप किसान है और आपके जन आधार कार्ड कार्ड में जमीन अपडेट है , तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं आपको राजस्थान सरकार ने बिना किसी चार्ज लिए ही, चिरंजीवी बीमा दे दिया है, आपको बस अपने नजदीकी EMITRA CENTER पर जाकर अपना जन आधार कार्ड दिखा कर अपनी पालिसी प्रिंट कर करा लेनी है | जिसका आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा |
2. अगर आप संविदाकर्मी है , यानी आपके परिवार का कोई सदस्य संविदा पर कार्य कर रहा है,जैसे आगनबाडी कार्यकर्ता , तो भी आपको 1 रूपये भी खर्च करने की जरुरत है , आपको भी राजस्थान सरकार ने किसान की तरह ही आपको फ्री चिरंजीवी में सम्मिलित कर लिया है |
3. इसके बाद आता है सबसे अलग तीसरा तरीका जिसमे आते है वे सभी लोग जो उपरोक्त दोनों केटेगरी में नहीं आते है, जैसे – Income Tax Payer लोग या यू कहे तो सरकारी कार्य करने वाले , बड़ी प्राइवेट जॉब वाले , या या यू कहे तो यानी 1 लाख सालाना से अधिक , यानी आप अपने परिवार का जीवनयापन कर सकते है |
तो ऐशे परिवार के लिए सरकार ने मात्र ८५० रूपये प्रति वर्ष की स्कीम लागू की , जिसमे आप 1 साल में ८५० रूपये भरकर अपने पुरे परिवार के लिए बिमा कवर कर सकते है, जिसके बाद जरुरत पड़ने पर राजस्थान के चिरंजीवी बिमा approved अस्पताल में जाकर आपके परिवार के बीमार सदस्य का मुफ्त इलाज कर सकते है | जिसमे आपको 1 रूपये भी अतिक्ति वहन करने की जरुरत नहीं |
नोट : चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है।
चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन खुद कैसे करे –
१. चिरजीवी योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SSO PORTAL पर लॉग इन हो जाना है |
२. अब आपको SSO ME सर्च बॉक्स में CHIRANJEEVI सर्च कर लेना है |
3. इसके बाद आपको अपने परिवार के जन आधार नंबर, जन आधार नामांकन नंबर या अपने आधार नंबर डाल कर FIND पर क्लिक कर लेना है |
४. अब आप अगर FREE CATEGORY में आते है तो आपके सामने सामने PRINT POLICY पर क्लिक कर लेना है |
५. और अगर आप PAID CATEGORY में हो तो आपको ८५० रूपये कर वार्षिक PREMIUM भर लेना है और बस अब आपके सामने CHIRANJEEVI INSURANCE POLICY आ जाएगी |
6. अब उसे प्रिंट करके अपने पास रख लेनी है |
चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन – ई मित्र से कैसे करे –
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड दिखाकर भी अपना चिरंजीवी बिमा करवा सकते है और अपना और अपने परिवार का जीवन सुरक्षित कर सकते है |
घर बैठे चिरंजीवी बिमा कैसे करे –
अगर आप घर बैठे सेवा पाना चाहते है तो आपको निचे दिए गए नंबर पर डिजिटल सर्विस एजेंसी से कांटेक्ट करना होगा , ये पिछले १० वर्षो से पुरे भारत से हजारो सर्विसेज आम जनता तक ऑनलाइन प्रदान कर रहे है , बिलकुल ही कम से कम से रेट में |
ये भारत में पासपोर्ट , बिमा, एल आई सी , ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड , आधार आधार , इनकम टैक्स , वीसा , ट्रेन टिकट, बस टिकट आदि बहुत ही सेवाए ऑनलाइन ही आम जन तक पहुचाते है और वो भी बहुत ही कम SERVICE CHARGE में |
अधिक जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करे –
SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY
+ 91 8302692848, + 91 7220026057
इनका कार्य पूर्णतया भरोसेमंद और विश्वशनीय है , की पूरी गारंटी में खुद RJSARKARIYOJANA का फाउंडर खुद लेता हु|
चिरंजीवी बिमा की सबसे बड़ी योजना –
चिरंजीवी योजना की सबसे बड़ी योजना ये है की वर्तमान में सरकार चिरंजीवी योजना के लाभार्तियो लप मोबाइल फ़ोन भी वितरित भी करने वाले है , तो सबसे बड़ा फायदा तो आम जनता में ये ही है की कम से कम एक मोबाइल तो मिलेगा और साथ में ही हमारे परिवार को १० लाख तक का मेडिकल कवर बिमा भी मिल रहा है तो ये इस वक़्त की सबसे भी स्कीम है या यु कहे तो योजना |
तो आपका इस बारे में क्या कहना है , की मोबाइल फ़ोन ,मिलेंगे या नहीं और मिलेंगे तो कब तक, जरा निचे कमेंट करके हमें जरुर बताये |
Q&A.
प्रश्न: 1. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान के लिए हेल्पलाइन नंबर है क्या है |
उत्तर: सरकार द्वारा चिरजीवी योजना का हेल्पलाइन नंबर यह है: 1800-1806-127
प्रश्न: 2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति बंधित अस्पताल ?
उत्तर: राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिबंधित अस्पतालों की सूचि आपना इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो |