Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Driving licence pvc card – ऐसे मंगवाओ घर बैठे , पुराने लाइसेंस सरकार ने किये बंद |

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Driving licence pvc card कैसे बनाये , दोस्तों अगर आपने अपना Driving licence बनवाया हो , और आपके पास Driving licence pvc card के रूप में आपको नही मिला हो , तो आज के इस विडियो में हम बताएँगे की आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को पीवीसी कार्ड के फॉर्मेट में कैसे मंगवा सकते हो | आइये तो आज के इस लेख में हम ड्राइविंग लाइसेंस पीवीसी कार्ड घर बैठे मंगवाने का प्रोसेस जानते है |

driving licence pvc card

Driving Licence Pvc Card – Short Information

Driving Licence एक ऐसा इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स होता है , जो किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष वाहन को चलाने की अनुमति प्रदान करता है , जिसकी सहायता से व्यक्ति उस वाहन को चलाने का हकदार हो जा जाता है , जिस वाहन को चलाने का उसे वह लाइसेंस दिया गया हो , जैसे श्याम नाम के व्यक्ति ने १ अप्रैल २०२४ को उतरप्रदेश के किसी आर टी ओ में जाकर Four Wheeler Private Licence बनवाने के लिए आवेदन किया और फिर उस वाहन का अधिकारी के सामने टेस्ट दिया और जब वह टेस्ट में पास हो गया तो RTO Officer ने उसे Four Wheeler Private वाहन चलाने का अधिकार दे दिया |अब वह व्यक्ति सफ़ेद प्लेट पर काले अक्षर से लिखे नंबर वाली कोई भी गाडी चला सकता है |

Driving Licence Pvc Card क्यों बनवाना चाहिए ?

जब भी आरटीओ इस्पेक्टर किसी व्यक्ति के ड्राइविंग लाइसेंस को अप्प्रोवे करता है तब व्यक्ति के मोबाइल पर सिर्फ लाइसेंस और उसके अप्रूवल का मेसेज आ जाता है , लेकिन अब कुछ राज्यों में आरटीओ से लाइसेंस आने बंद हो चुके है , उस केस में ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद ऑनलाइन आर्डर ही करता होता है | जिससे ड्राईवर उसे फिजिकल फॉर्म में अपने साथ रख सकता है | उसके बाद अगर कोई उसे रोखे तो वह उसे वहा दिखा सकता है , और अब ड्राइविंग लाइसेंस को एक लीगल ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में अपने पास रख सकता है |

Driving Licence कैसे बनाया जाता है ?

२०२४ में ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने का प्रोसेस काफी सरल हो चूका है , जिस अब आवेदक को ऑनलाइन ही Parivahan विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता है , और फिर अपना लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन ही बनवाना होता है , जिसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनने के ३० दिन बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी ऑनलाइन ही आवेदन करना होता है , और फिर अपने आरटीओ में जाकर उस सम्बंधित वाहन का टेस्ट देना होता है , जिसके लिए आवेदक ने आवेदन किया है | और अब आरटीओ आपके टेस्ट को देखेंगे और जब आप सही तरीके से सभी शर्तो और नियमो को ध्यान में रख कर गाडी चलाओगे तो अब टेस्ट में पास हो जाओगे और फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा | जिसके बाद आपके मोबाइल पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आ जायेगा | अब आप उसे ऑनलाइन पीवीसी कार्ड के रूप में आर्डर कर सकते है |

Driving Licence PDF Download कैसे करे ?

ड्राइविंग लाइसेंस आर्डर करने से पहले आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की पी डी ऍफ़ को डाउनलोड कर लेना है | तो आइये अब ड्राइविंग लाइसेंस की पीडीऍफ़ डाउनलोड करना सीखते है |

  1. Driving licence pdf download करने के लिए सबसे आपको इस लिंक पर क्लिक करके परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है |
  2. अब आपको Driving licence releted service पर क्लिक कर लेना है |
  3. पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए अब आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है |
  4. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के सेक्शन में Print Driving licence पर क्लिक कर लेना है |
  5. अब आपको अपना आवेदन का एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारिक को दर्ज कर लेना है |
  6. फिर सबमिट पर क्लिक कर लेना है , और बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे वहा भर कर सबमिट कर लेना है |
  7. अब आपके सामने अपने ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजिनल पीडीऍफ़ डाउनलोड हो कर आ जाएगी |

Driving Licence pvc card order कैसे करे –

Driving Licence pvc card order करने के लिए आपको इस निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना है |

  1. Driving licence pvc card order करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर आ जाना है |
  2. अब आपको यहाँ पर कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी जैसे आपका नाम नाम , पिता का नाम , ड्राइविंग लाइसेंस नंबर , जन्म तारिक, पता आदि |
  3. इन सभी डिटेल्स को भरकर अपनी Driving licence pdf को अपलोड कर लेना है |
  4. जिसके बाद आपके 89 रूपये का पेमेंट कर देना है |
  5. और अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस पीवीसी कार्ड आर्डर हो जायेगा , जिसे आपका वहा आर्डर पेज पर भी ट्रैक कर सकते हो |
  6. और फिर अब अगले ७ से १० दिनों में आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर पंहुचा दिया जायेगा |
  7. अब आप इसे जरुररत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हो और इसे ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस के तोर पर अपने पास रख सकते हो |

DRIVING LICENCE PDF DOWNLOAD & PVC ORDER

IMPORTANT LINKS

Driving licence pvc order Order Now
Driving licence PDF Download Download Now
Age Calculator Cheak your age
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join Facebook Group Join Now
Follow On Facebook Follow Now
अन्य डिजिटल सेवाओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई यहाँ से करे Click here
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

5 thoughts on “Driving licence pvc card – ऐसे मंगवाओ घर बैठे , पुराने लाइसेंस सरकार ने किये बंद |”

Leave a Comment