Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Ews certificate इस तरीके से बनाये घर बैठे आसानी से || Ews सर्टिफिकेट की पूरी जानकारी

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Ews certificate , यह एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है, जिसकी मदद से किसी भी छात्र, और किसी भी सरकारी भर्ती की तैयारी करने वाले युवक को। सरकार द्वारा 10% तक का आरक्षण दिया जाता है। यानी की किसी भी भर्ती परीक्षा में चयनित होने या महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिये 10% प्रतिशत तक की छूट दे दी जाती है। सन् 2019 में माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने  ईडब्ल्यूएस  सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के युवकों को आरक्षण में छूट देने के लिए जारी किया गया था। आज के इस लेख में हम ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में जानेगे। यहाँ तक कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स फीस ऑनलाइन प्रोसेसर। बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने वाले।

Ews certificate
Ews certificate

Ews Certificate – Short Information

Ews certificate सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को १ प्रतिशत का आरक्षण देने के लिए लागु किया गया , ews certificate जिसे  econmically weaker certificate कहा जाता है | इस सर्टिफिकेट को सामान्य वर्ग के उन लोगो के लिए लागु किया गया , जिनकी परिवार की वार्षिक आय ८ लाख रूपये से कम है | सामान्य वर्ग के के ८ रूपये से कम के परिवार इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है , जिसकी मदद से किसी कॉलेज में प्रवेश लेने या सरकारी परीक्षाओ की तेयारी कर रहे युवको को छुट मिल सके हो और सुहूलियत मिल सके |

Ews certificate documents list –

Ews certificate बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ने वाली है |

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की प्रति की ज़ेरोक्स
  • जाति प्रमाण पत्र या जमीन की जमाबंदी या मकान के पट्टे की ज़ेरोक्स जिसमे जाती का अंकन हो
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जन आधार कार्ड
  • पटवारी द्वारा सत्यापन ( ऑफलाइन आवेदन फॉर्म पर )

Ews certificate Online Apply कैसे करे –

Ews Certificate ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इस उपरोक्त डाक्यूमेंट्स को तेयार कर लेना है और फिर अब आपको निम्नलिखित स्टेप्स को पूरा करना है स्टेप बाय स्टेप ||

  1. Ews certificate ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करके SSO Portal पर आ जाना है |
  2. अब आपको अपनी sso id और password से लॉग इन कर लेना है |
  3. अगर आईडी पासवर्ड नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले , रजिस्ट्रेशन के लिए इस विडियो को देखे |
  4. अब आपको लॉग इन होने के बाद ईमित्र सर्विस के आप्शन पर क्लिक कर लेना है |
  5. अब आपको ई मित्र में अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है और आपका ई मित्र डैशबोर्ड तेयार |
  6. अब आपको ई मित्र डैशबोर्ड में यूटिलिटी सर्विस सेक्शन में Ews Certificate Apply की सेवा का चयन कर लेना है |
  7. अब आपको फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को भरकर दस्तावेजो को अपलोड कर लेना है  और फिर सबमिट कर लेना है |
  8. बस इसके बाद अगले ७-१० दिनों में आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा अब आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनकर तेयार हो जायेगा |

Ews Certificate Download Kaise Kare –

  1. दोस्तों जब आपका ews certificate बनकर तेयार हो जायेगा तब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आपको प्राप्त हो जायेगा |
  2. आपको उस मेसेज में लिखे टोकन नंबर को नोट कर लेना है |
  3. अब आपको ई मित्र लॉग इन कर लेना है |
  4. अब आपको वहा यूटिलिटी सेक्शन में आ जाना है |
  5. यहाँ आने के लिए डिजिटल सर्टिफिकेट प्रिंट पर क्लिक करना है |
  6. अब आपको वहा उस टोकन नंबर को दर्ज कर लेना है और अब प्रिंट पर क्लिक कर लेना है |
  7. और अब बस इस तरीके से आपका ews certificate डाउनलोड बनकर डाउनलोड हो जायेगा |

Ews Certificate निष्कर्ष –

तो दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने का ये प्रोसेस आपको पूरी तरह समझ आ गया होगा , हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयि होगी , जानकारी पसंद आई तो इस लेख को अपने अन्य दोस्रो के साथ शेयर जरुर कीजिये , साथ ही निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके फ्री में हमारे whatsapp channel को भी ज्वाइन कर लीजिये |

Ews certificate – Important Links

Ews certificate Offline Form PDF
Download Here
Ews Online Apply Click Here
Age Calculator Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join Facebook Group Click Here
Follow On Facebook Click Here
अन्य डिजिटल सेवाओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई यहाँ से करे Click Here

 

 

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment