Jio Partner Central एजेंट बनकर आप कमा सकते है १५००० से २०००० रूपये हर महीना |, Jio Partner Central , Jio Agent Or Jio Pos Lite यानी jio का एक ऐशा बिज़नेस प्लान है जिसमे आप एजेंट बनकर या Jio Partner Franchaise लेकर हर महीने एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है |
Jio Partner Central Business Model :
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है , या आप कोई रोजगार करते है और साथ में ही आपका खुद का एक छोटा मोटा बिज़नेस करना चाहते है तो हम आपको आपके लिए लेकर आये है jio का एक बड़ा बिज़नेस प्लान , जिसमे jio आपसे सीधा संपर्क करके, फ्रेंचाइजी देकर आपको देता है कमाई का शानदार मोका |
जहा आज तक आपने देखा होगा की आपके आस पास , रिचार्ज और jio सिम जैसी फेसीलिटी आपके आस पास का ही कोई मोबाइल शॉप ओनर सर्विस देता है , जो एक RETAILER होता है , फिर वह आपको रिचार्ज , सिम एक्टिवेशन जैसी सर्विस देता है और उस पर कमीशन कमाते है | लेकिन jio ने अब इस मॉडल को ही बदल दिया है , अब सीधा आपको ही jio दे रहा है बिलकुल मुफ्त jio Distrubutor franchaise , जहा से अब आपको अपनी छोटी सी कोई दुकान या ऑनलाइन ही घर बैठकर भी सोशल मीडिया से अपनी jio की सारी सर्विस आप ऑनलाइन ही बेचकर कमाई कर सकते है |
Jio Partner Central FREE Registration
jio पार्टनर सेंट्रल यानी jio pos lite में रजिस्ट्रेशन करने का कोई शुल्क नहीं है , आप बिलकुल फ्री ऑफ़ कास्ट में ही रजिस्ट्रेशन कर सकते है तो आप एजेंट और फिर आपको रिचार्ज और सिम एक्टिवेशन जैसी सर्विसेज पर अलग अलग कमीशन दिया जाता है , रिचार्ज पर आपको 4% तक और सिम एक्टिवेशन पर 50 रूपये प्रति सिम पर मिलेगा | यानी अगर आप रोजाना 10 सिम एक्टिवेशन पर ५०० रूपये और रिचार्ज अगर आप २०० रूपये के ऊपर 4 रूपये तो २०० के रोजाना 50 रिचार्ज तो भी रोजाना २०० रूपये कमीशन | अब आप महीना २०००० रूपये आसानी से कमा सकते है |
Jio Partner Central Franchaise के लिए डाक्यूमेंट्स और प्रोसेस –
Jio Partner Central की फ्रेंचाजी लेने के लिए पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है जिसकी लिए आपको हमने पूरा प्रोसेस निचे आर्टिकल में दिया गया है | आप जानकारी पढ़कर रजिस्ट्रेशन करना सिख सकते है |
१.आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
३. मोबाइल नंबर
4. ईमेल आईडी
यह जाने : एक ईमित्र कैसे शुरू किया जाये || How to start an Emitra ||
Jio Partner Central Registration Kaise Kare
- Jio Partner Central यानी Jio Pos Lite में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन से Play store या App Store में जाकर Jio Pos Lite App को इनस्टॉल कर लेना है |
- अब आपको लॉग इन और रजिस्ट्रेशन आप्शन पर क्लिक करना है , अगर आप न्यू है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे |
- अब आपको यहाँ आप जरुरी इनफार्मेशन , नाम , डेट ऑफ़ बिर्थ, पिता का नाम , मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरकर प्रोसेस कर देना है |
- अब आपको आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन को सबमिट कर दीजिये |
- जिसके बाद टीम आपकी एप्लीकेशन को वेरीफाई करेगी और 7-8 दिन में आपकी आईडी activate हो जाएगी , अब आपको मोबाइल नंबर से सीधा अपनी आईडी लॉग इन कर लेनी है और अब आप Jio Patner Agent बन चुके हो |
- यहाँ से आपकी कमाई शुरू हो जाती है |
Conclusion :
आशा करता हु आपको हमारे द्वारा दी गयी आज की जानकारी आपको पसंद आई होगी , निचे कमेंट बॉक्स में आप अपनी राय हमारे दीजिये और आपके मन में अगर कोई सवाल है तो हमें निचे कमेंट बॉक्स में आप हमें पूछ सकते है और अगर किसी और टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो भी आप हमें निचे कमेंट बॉक्स से हमें बता सकते है |
3 thoughts on “Jio Partner Central kaise bane ,15000 से 20000 रूपये हर महीना | FREE OF COST”