Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Pm Vishwakarma yojana 2024 : Registration , Apply, Status , Last Date , सरकार दे रही है इतना लोन , अंतिम तारिक से पहले करो आवेदन

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Pm Vishwakarma yojana 2024 : पीएम विश्वकर्मा योजना २०२४ केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही बड़ी योजना है , जिसमे केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय की १४० से भी अधिक जातियों को न्यूनतम कम से कम ब्याज दरो पर लोन दिया जायेगा | इसके साथ साथ इन जातियों में आने वाले व्यक्तियों को केंद्र सरकार के द्वारा विभन्न सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा | इस योजना में पत्र उम्मीदवार विश्वकर्मा योजना के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आज के इस लेख में आपको Pm Vishwakarma yojana 2024 में Registration , Apply , Status , Last Date के बारे में सम्पूर्ण और विश्त्रत विस्तृत जानकारी मिलेगी |

Pm Vishwakarma yojana 2024
Pm Vishwakarma yojana 2024

Pm Vishwakarma yojana 2024 – Short Informations

Pm vishwakarma yojana माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा १ फरवरी २०२३ को शुरू की गयी , जिसमे भारत सरकार अब योग्य उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ देगी जिसमे ५०० रूपये रोजाना और उम्मीद वार को सरकार की और से काम करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी | जिसके बाद उम्मीदवार को उसके द्वारा जो भी व्यव्शाय शुरू किया जायेगा , उसमे मशीने और सामना खरदीने के के लिए १५००० रूपये तक की राशी का भी भुगतान किया जायेगा , जिसकी मदद से आवेदक को व्यव्शाय शुरू करने में मदद मिलेगी |

Pm Vishwakarma Yojana 2024 में लोन की राशी कितनी और कैसे मिलेगी ?

इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं उन्हें सरकार द्वारा मात्र 5% ब्याज पर ₹300000 की राशि भी प्रदान की जाएगी | यह स्वीकृत राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में दो चरणों में ट्रान्सफर की जाएगी | पहले चरण में ₹100000 का लोन दिया जाएगा तथा इसके पश्चात दूसरे चरण में ₹200000 का लोन दिया जाएगा | जो व्यक्ति को धीरे धीरे प्रतिमाह सरकार को पुन: चुकाना है वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर |

यह भी जाने : मोदी सरकार दे रही है अब मुफ्त बिजली , यह है अंतिम तारिक अभी करो आवेदन वरना बाद में बहुत पछताओगे –

Pm vishwakarma yojana 2024 – Benifisary Status , Last Date

Pm Vishwakarma yojana 20२४ के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान में रखकर ऑनलाइन आवेदन कर लेना है , जिसके बाद इसके स्टेटस देखने के लिए आपको निचे लिंक उपलब्ध करवा दी गयी है , जिसके माध्यम से आप इसका स्टेटस भी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हो |, फिलहाल इस योजना की कोई अंतिम तारिक नहीं है , इसमें पहले आओ और पहले पाओ की तरह ही आवेदन कर सकते हो |

पीएम विश्वकर्मा योजना २०२४
सम्बंधित डीपार्टमेंट  Ministry of Micro,Small & Medium Enterprises
लाभार्थी विश्वकर्मा समुदाय में आने वाली की सभी जातियों के व्यक्ति
स्टेटस यहाँ से देखे यहाँ क्लिक करे
ग्रामीण लाभार्थियों की सूचि PDF Download
शहरी लाभार्थियों की सूचि PDF Download
बजट जारी  रु 13000 करोड़ से १५००० करोड़ तक ( अगले 5 वर्षो में )
आवेदन कोन कोन कर सकता है – विश्वकर्मा समुदाय के सभी शिल्पकार या कारीगर

 

Vishwakarma Yojana 2024 Eligible Caste List 

विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली जातियां सामान्यतः कारीगर, शिल्पकार तथा हाथ का काम जानने वाले लोगों की हैं | विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली प्रमुख जातियां नीचे लेख में दर्शायी गई है-

1.  सुनार
2. लुहार
3. मोची
4. नाई
5. धोबी
6. दर्जी
7. कुम्हार
8. मूर्तिकार
9. मालाकार
10. कारपेंटर
11. राज मिस्त्री
12. नाव बनाने वाले
13. अस्त्र सस्त्र बनाने वाले
14. ताला बनाने वाले
15. मछली का जाला बनाने वाले
16. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
१७. डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
१८. पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले

 

PM Vishwakarma Yojana का मुख्य उद्देश्य –

Pradhanmantri Vishwakarma Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक विशेष योजना है , जिसके तहत भारत सरकार का एक प्रमुख उद्देश्य है की भारत जैसे देश ने आज सी पिछड़ी जातिया ऐसी है , जो आज भी अपना परम्परिक कार्य करके अपना गुजारा चला रही है , लेकिन उनके पास न तो कोई विशेष प्रशिक्षण है और ना ही धन सम्पदा , जिससे की वे अपना व्यापार बड़ा कर सके | जिसको लेकर मोदी सरकार ने इन १४० से अधिक पिछड़ी जातीय की सहायता को लेकर इस योजना की शुरुआत की , जिसके इन सभी को आवश्यक ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी और साथ ही अपना रोजगार शुरू करने के लिए कम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा |

इस विशेष योजना की मदद से काफी लोगो को आर्थिक मदद मिलेगी , जिनके ना तो किसी काम की विशेष ट्रेनिंग है और ना ही रोजगार शुरू के लिए अपार धन सम्पदा , हां सरकार द्वारा ज्यादा धन तो नहीं दिया जा रहा है , लेकिन इतना जरुर है की वे इस धन की मदद से अपने व्यापार को शुरू जरुर कर सकते है और भावी समय में आगे बढ़ सकते है | जिससे इन जातियों में आने वाले सभी लोगो का आर्थिक और सामाजिक रूप से कल्याण हो सके और साथ ही वे देश के विकास में अपना योगदान से सके |

Pm Vishwakarma Yojana 2024 के लिए योग्यता –

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना आवश्यक होना चहिये |
  • आवेदक कुल कारीगर एवं शिल्पकार होना चाहिए |
  • आवेदक के पास अपना जाती प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक इसकी सूचि में सम्मिलित १४० जातियों में से ही होना चाहिए |

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज – 

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो को एकत्रित कर लेने है – उसके बाद ही आपको आवेदन ऑनलाइन करना है |

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. बैंक पासबुक
  6. पैन कार्ड
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल एड्रेस

How to Apply For Pm Vishwakarma Yojana 2024 , पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

Pm Vishwakarma Yojana (प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना) में आवेदन करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा , जिसके स्टेप्स निम्नलिखित है –

  1. सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की Official Website पर आ जाना है |
  2. यहाँ आपको होम पेज लॉग इन बटन पर क्लिक करना है , जिसके बाद CSC पोर्टल पर लॉग इन करें |
  3. जंहा पर इस योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुल कर आ जाएगा |
  4. यहाँ सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म में मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर डालने है उसके बाद बताये निर्देशनुसार पीएम विश्वकर्मा योजना के फॉर्म को पूर्ण करना है|
  5. इसके पश्चात् आपको सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर लेना है |
  6. डाक्अयूमेंट्स अपलोड करने के बाद अपना विश्वकर्मा आवेदन फॉर्म का रेफरेंस नंबर आपके सामने आ जायेगा , जिसको आपके पास लिख कर रख लेना है |
  7. इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर आप दोबारा लॉग इन करें और अन्य जानकारियाँ प्रिविष्ठ करके एप्लीकेशन पूर्ण करें|
  8. और फिर अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है |

Pm Vishwakarma Yojana – Important All Links

Pm Vishwakarma Yojana 2024 Apply Apply Here
Pm Vishwarkarma Yojana Official Website Visit Here
Join Whatsapp Channel Join Channel
Join Telegram Channel Join Channel
Join Facebook Group Join Facebook Group
Follow On Facebook Follow
सरकारी जॉब्स और भर्ती के अपडेट www.rjsarkariyojana.com
अन्य डिजिटल सेवाओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई यहाँ से करे g2cconnect.com

 

Q.A

Q.1 Pm Vishwakarma yojana last date 2024 .

उत्तर – Pm Vishwakarma Yojana के लिए फिलहाल कोई लास्ट डेट निर्धारित नहीं की गयी है |

Q.२ Pm Vishwakarma yojana Status .

उत्तर – Pm Vishwakarma Yojana status देखने के लिए आप सीएससी से लॉग इन होकर अपना आवेदन का स्टेटस देख सकते है |

Q.3 Pm Vishwakarma yojana last date 2024 .

उत्तर – Pm Vishwakarma Yojana के लिए फिलहाल कोई लास्ट डेट निर्धारित नहीं की गयी है |

Q.4 पीएम विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन में आवेदन कैसे करे ?

उत्तर – पीएम विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन में आवेदन करने का पूरा प्रोसेस इसी लेख में बता दिया गया है , ऊपर दिए गए पुरे लेख को पढ़े |

 

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment