Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

emitra center kaise khole और कमाओ 1 लाख महिना , Emitra Id Registration Full Process

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

2024 में Emitra Center शुरू करो और कमाओ 1 लाख महिना , दोस्तों नमस्कार में नितेंद्र सिंह राठौड , आप सभी का ढेर सारा स्वागत हमारे एक नए लेख में , आज के इस लेख में आपको बताने वाला हु की २०२४ में ईमित्र सेण्टर कैसे शुरू करे ,और उससे अच्छी कमाई किस प्रकार से की जा सकती है , अब आप चिंता मत कीजिये क्योकि इस लेख में आपको ईमित्र सेण्टर शुरू करने से लेकर , उसमे आने वाली हर प्रॉब्लम का सलूशन और एक अच्छी कमाई के तरीके बताने वाला हु , जहा से आप अब अपना गुजारा ही नहीं बल्कि अपने साथ अपने कर्मचारियो का भी जीवन यापन करवा सकेंगे |

Table of Contents

दोस्तों आपने देखा होगा की हर साल हजारो नए ईमित्र सेण्टर शुरू होते है , और अगले कुछ ही समय में बंद भी हो जाते है क्योकि उन्हें उस काम की पूरी समझ नहीं पाती और फिर परेशान होकर बंद कर देते है , लेकिन में आपको आज वादा करता हु , की आपको अगले १ साल में महीने का १ लाख कमवाने की गारंटी देता हु की , जिसका आपसे १ रूपये भी नहीं लेने वाला हु | तो दोस्तों अब आप निश्चिंत हो जाओ , आपके महीने के 1 लाख रूपये में करवाऊंगा |

Emitra Center क्या होते है – Short Information

Emitra Center , दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपको पता होगा कि ईमित्र सेण्टर क्या होते है , ईमित्र सेण्टर जहाँ पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाए सीधी आम जनता तक ईमित्र सेण्टर के माध्यम से पहुचाई जाति है , दोस्तों ईमित्र सेण्टर शुरू करने के लिए आप राजस्थान के नागरिक होने चाहिए , और साथ ही मेट्रिक पास यानी १० वी पास होने चाइये , जिसके बाद आप ईमित्र सेण्टर के लिए आवेदन कर सकते है तो सरकार कि सेवाओ को अपने ईमित्र सेण्टर के माध्यम से ग्राहकों तक पंहुचा कर अच्छी कमाई कर सकते हो | आइये अब जानते है ई मित्र पर कोन कोन सी सर्विस दी जाति है |

Emitra Center पर कोन कोन सी सेवाए दी जाति है ?

सेवाए जिसमे – जाति / मूल निवास प्रमाण पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस , वाहन बीमा, मनी ट्रान्सफर , आधार कार्ड से पैसे निकलना , आधार कार्ड अपडेट करना , आधार कार्ड प्रिंट करना , वोट कार्ड सेवाए , जन आधार कार्ड सेवाए , परीक्षा फॉर्म , ज़ेरोक्स , प्रिंट आउट , लेमिनेशन , बैंक खाते खोलना , हिंदी टाइपिंग , रिज्यूमे , विकलांगता पंजीयन , श्रमिक कार्ड, राशन कार्ड जैसी १००० से अधिक सेवाए अपने ग्राहकों को देकर महीने का 1 लाख रूपये से अधिक कमा सकते है |

ई मित्र सेण्टर लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ?

ई मित्र सेण्टर लिए के लिए आपको सबसे पहले निम्लिखित दस्तावेजो कि एक प्रतिलिपि स्कैन करके अपने पास रख लेनी है |

SR. दस्तावेजो की सूची
१. आधार कार्ड
२. जन आधार कार्ड
3. १० वी कक्षा कि अंकतालिका
4. बैंक पासबुक / चेक बुक
5. पासपोर्ट साइज़ फोटो –
6. शॉप रेंट अग्रीमेंट
7. पैन कार्ड
8. ई मित्र आवेदन फॉर्म
9. ५० रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र
10. पुलिस सत्यापन ( ६ महीने से पुराना ना हो )

 

Note : – दोस्तों उपरोक्त दिए गए दस्तावेजो कि सूचि में से आपको जो भी फॉर्म्स कि पीडीऍफ़ डाउनलोड करनी है , उनकी लिंक हमने यहाँ अपलोड कर दी है , तो उसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके हमारे फॉर्म वाले पेज पर जाकर पहले फॉर्म डाउनलोड कर लीजिये उसके पश्चात ही आप ई मित्र के लिए अप्लाई करे –

ई मित्र सेण्टर लेने के लिए इस तरह अप्लाई करे – EMITRA REGISTRATION

ईमित्र सेण्टर लेने के लिए आपको सबसे पहले उपरोक्त दिए गए दस्तावेजो को स्कैन करके एक पीडीऍफ़ फाइल बना कर अपने पास रख लेनी है , जिसमे समस्त दस्तावेजो को एक ही पीडीऍफ़ में बना कर अपने पास रख लेने है |

 

  1. ई मित्र सेण्टर लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
  2. अब इस फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी , जैसे – नाम , पिता का नाम , जन्म तारिक , अपनी योग्यता आदि जानकारी को भर लेनी है |
  3. जिसके बाद आपको अपनी पीडीऍफ़ फाइल जो स्कैन करके आपने रखी है , उसे अपलोड कर लेनी है |
  4. अब आपको भरे हुए फॉर्म को एक बार सही तरीके से चेक कर लेना है और फिर उसे सबमिट कर लेना है |
  5. अब आपको बेसिक फीस का पेमेंट अपने डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / UPI / नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर लेनी है |
  6. जिसके बाद आपको भरे हुए फॉर्म कि प्रिंट आउट मिल जाएगी और आपको ई मेल के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी |

अब आपको हमारी टीम कि और से अगले २४ घंटो में कॉल जायेगा , जिस पर आपसे आपकी फॉर्म में भरी गयी जानकारी कन्फर्म करवाई जाएगी , और फिर अगले 5 से ७ दिनों के भीतर आपको अपनी ईमित्र सेण्टर कि परमिशन ईमेल के द्वारा दे दि जाएगी और फिर आईडी मिलने के बाद हमारी टीम आपको कॉल करेगी और फिर अपनी ईमित्र आईडी फर्स्ट टीम एक्टिवेट करवा दी जाएगी |

ई मित्र सेण्टर सेण्टर लेने के बाद हमें कोन कोन से सामान कि आवश्यकता होगी ?

यहाँ निचे हमने आपको सारणी बनाकर ई मित्र में प्रयोग होने वाले खास सामान कि सूचि और उनकी कीमत और साथ ही खरीदने कि लिए लिंक भी लिंक भी दे दिए है , तो अभी आप यहाँ से ये सभी सामान अपने ई मित्र सेण्टर के लिए खरीद सकते है और फिर अच्छी कमाई के लिए अपना बिज़नस शुरू कर सकते है |

SR NO. ITEM NAME  (सामान का नाम) PRICE (कीमत) यहाँ से ख़रीदे 
1. मोनिटर ( डिस्प्ले ) 5000 Buy Now
2. सीपियु i5 Genration 15000 Buy Now
3. प्रिंटर 13000 Buy Now
4. फिंगरप्रिंट डिवाइस 2300 Buy Now
5. माउस एंड कीबोर्ड 700 Buy Now
6. एक टेबल 3000 Buy Now
7. वाई – फाई अदेप्टर 300 Buy Now
8. लेमिनेशन मशीन 2000 Buy Now
कुल इन्वेस्टमेंट  41300 रूपये

 

नोट : ईमित्र सेण्टर शुरू करने के दोरान आपको कुछ बेसिक सामान कि जरुरत और पड़ने वाली है जो आप अपने नजदीकी बाजार से बुक स्टोर कि दुकान से खरीद सकते है , वहा आपको यह सामान काफी सस्ता मिल जायेगा, बाकि ऊपर दी गयी सारणी में लिखा सामान आप ऑनलाइन ले तो काफी फायदा रहेगा , यहाँ तक कि ऑनलाइन में प्रोडक्ट रिफंड और रिप्लेसमेंट वार्रेंटी भी रहेती है , तो कुछ सामान आप ऑनलाइन लेंगे तो बढ़िया रहेगा |

ई मित्र सेण्टर सेण्टर लेने के बाद हमें कोन कोन से सामान की जरुरत रेगुलर पड़ेगी ?

SR NO. ITEM NAME PRICE
1. A4 साइज़ सफ़ेद पेपर रिम 220 रूपये प्रति ५०० पेपर
2. 4 X 6 ग्लॉसी पासपोर्ट फोटो पेपर 100 रूपये प्रति १०० पेपर
3. लेमिनेशन पेपर 500 रूपये प्रति १०० पेपर

 

ई मित्र सेण्टर सेण्टर लेने के बाद मार्केटिंग के लिए बैनर यहाँ से बनवाए सबसे कम कीमत में –

SR. No. BANNER NAME ( ये तीनो बैनर सबसे जरुरी है ) BANNER PREVIEW ( इस प्रकार के बनवाना बनवाना जरुरी ) ORDER NOW ( अपने ई मित्र के नाम से आर्डर कर्रे )
1. रेट लिस्ट बैनर Download Banner Order Now
2. ग्रीन को ब्रांड बैनर Download Banner Order Now
3. सर्विस डिस्प्ले बैनर Download Banner Order Now

 

अब ई मित्र कि दुकान शुरू करे –

दोस्तों अब आपने यहाँ तक ऊपर लिखे प्रोसेस के अनुसार आपने सभी सामान और बैनर बनवा लिए है तो अब आपको बाजार में जाकर एक सही दुकान देख लेनी है , जहा पर पब्लिक का आना जाना लगा रहता है , वहा जाकर एक दुकान को किराये पर ले लेना है , जिसके लिए आपको दुकान मालिक से बात कर लीजिये, अगर हो सके तो बिना एडवांस पेमेंट के भी वह व्यक्ति आपको दुकान किराये पर दे देगा तो आपके लिए बढ़िया रहेगा | उसके बाद आपको अपनी दुकान एक अच्छे मुहरत के साथ शुरू कर लेनी है और सभी सामन को दुकान में रख कर अपना ई मित्र शुरू करना है |

ई मित्र में मिलने वाली सभी सेवाओ के फॉर्म कि पीडीऍफ़ यह से मिलेगी –

दोस्तों अब अगर आपने ई मित्र सेण्टर शुरू कर दिया है तो आपको पता है कि आपको ईमित्र सेण्टर पर बहुत सी सेवाए प्रदान करनी है अपने ग्राहकों को , जैसे जाति प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , राशन कार्ड कि सेवाए , पैन कार्ड कि सेवाए , जन आधार कार्ड कि सेवा , जैसी बहुत सी सेव्वाए आप जब ग्राहकों को देंगे तब उनके लिए आपको कुछ ऑफलाइन फॉर्म कि आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आपको पहले उन ऑफलाइन फॉर्म कि प्रिंट आउट निकाल कर ग्राहक को देनी होगी , बाद म ग्राहक उस फॉर्म को भरकर लायेंगे तब आपको उनका वाही काम अपनी ईमित्र आईडी से करना होगा और फिर उस फॉर्म को सहेज कर अपने पास रख लेना है , धयान रखना कि सभी सेवाओ में फॉर्म्स कि आवश्कता नहीं पड़ती है , कुछ सेवाए सीधी ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कि जाति है और उसके बाद में ग्राहक से एक निर्धारित शुल्क आप लेंगे जो आपकी फीस है |

ऑफलाइन सभी फॉर्म को एक ही जगह से डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे –

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सामने दी गयी लिंक पर क्लिक करे  यहाँ से डाउनलोड करे –

 

2024 में ई मित्र पर मिलने वाली सेवाएँ , जिनसे आप कर सकेंगे अच्छी कमाई –

SR NO. सेवा का नाम 
1. मूल निवास प्रमाण पत्र
2. जाति प्रमाण पत्र
3. नया पैन कार्ड बनाना
4. पैन कार्ड अपडेट करना
5. ड्राइविंग लाइसेंस बनाना
६. आधार कार्ड अपडेट करना
७. बैंक खाते खोलना
8. वोटर कार्ड बनाना / अपडेट करना
९. पासपोर्ट फोटो
१०. पासपोर्ट बनाना / पासपोर्ट में सुधार करना
11. वाहन बीमा
12. बिजली/ पानी/  ब्रोडबेंड बिल
13. जमाबंदी निकलना
14. रेल / बस टिकेट
15. आधार कार्ड से पैसे निकालना
16. जेरोक्स
17. लेमिनेशन
18. आधार कार्ड प्रिंट करना
19. पिऍफ़ सम्बन्धी कार्य
20. पुलिस सत्यापन
21. आरटीओ बॉर्डर टैक्स
22. राशन कार्ड बनाना / सुधार करना / नाम जोड़ना / हटाना
23. जन आधार कार्ड बनाना
24. जन आधार कार्ड प्रिंट करना
25. परीक्षा फॉर्म भरना
26. जन्म / म्रत्यु प्रमाण पत्र / विवाह पंजीयन
27. छात्रवृति फॉर्म भरना
२८. उदयोग आधार पंजीयन करना
२९. BRN Registration
३०. श्रमिक कार्ड
३१. विकलांगता पंजीयन
३२. एलाआईसी बीमा
३३. बेरोजगारी भत्ता आवेदन
३४. प्रिंट आउट
३५. रिज्यूमे बनाना
३६. Pm किसान
३७. मनी ट्रान्सफर
३८. कृषि सब्सिडी समबन्धित फॉर्म
३९. डीमेट अकाउंट खोलना
४०. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना
४१. इसके अलवा भी ईमित्र के और भी बहुत से काम है , जिनसे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो |

 

ईमित्र सेण्टर की सबसे बेस्ट सर्विसेज – 

दोस्तों अब आपको हम बताने वाले है की किन ख़ास सेवाओ से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है , यानी अब महीने का १ लाख रूपये तो आसानी से कमा सकते है |

SR NO. सेवा का नाम  १ सेवा प्रदान करने पर कमाई ओसत ( रूपये ) कुल सेवा प्रतिदिन  कुल कमाई ( ओसत )
1. नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाना 300-400 1 X 30 दिन = ३० ग्राहक १२००० हर महिना
२. ड्राइविंग लाइसेंस रेनुअल / डूबलिकेट लाइसेंस २००-300 1 X 30 दिन = ३० ग्राहक 6000 हर महिना
3. वाहन बीमा करना 300-500 1 X ३० दिन = ३० ग्राहक १०००० हर महिना
4. जाती / मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना 50-80 5 X 30 दिन = 150 ग्राहक १२००० हर महिना
5. नया पासपोर्ट बनाना 500-1000 1 X ३० दिन = ३० ग्राहक 30000 हर महिना
6. परीक्षा फॉर्म भरना 50-200 रूपये , फीस भर्ती के फॉर्म पर और लगने वाले

समय पर अलग अलग , अपने एरिया के अनुसार |

10 X 30 दिन = ३०० ग्राहक 30000 हर महिना
७. अन्य बहुत से कार्य
50-200 रूपये (अलग अलग सेवा पर निर्भर ) 30 X 30 दिन = 90० ग्राहक 45000 हर महिना
कुल प्रति माह कि कमाई 145000/- प्रतिमाह

 

ईमित्र में RTO Agent / Insurance Broker कैसे बने –

दोस्तों उपरोक्त ख़ास सर्विस की बात की जाए तो उसमे आती है , आरटीओ सर्विस जिसमे लाइसेंस , गाडी के पेपर  और इन्सुरांस ,  आदि ख़ास सर्विस आती है , लेकिन आपको यह चिंता है की बिना पहचान और नॉलेज के आप यह सब काम कैसे करेंगे तो अब आपको यह चिंता भी मुझ पर छोड़ देनी है , में आपको आगे बताने वला हु की आप यहाँ से अब आरटीओ एजेंट भी बन सकते है बिलकुल मुफ्त और कर सकते हो आरटीओ के सारे काम और कर सकते है , एक अच्छी कमाई , तो चलिए अब जानते है आरटीओ एजेंट कैसे बने |

  1. दोस्तों आरटीओ एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले यह एप्लीकेशन फॉर्म को भर देना है |
  2. यहाँ आपको अपना नाम , पता , मोबाइल नंबर , दुकान का फोटो अपलोड कर लेना है |
  3. जिसके बाद आपको हमारी टीम अगले २४ से ४८ घंटे में संपर्क करेगी |
  4. फिर आपको साड़ी बात समझाने के बाद आपको आरटीओ के काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी |
  5. उसके बाद आप अपना काम हमारी टीम के साथ मिलकर शुरू करके महीने का १ लाख रूपये तक कमा सकेंगे |

ई मित्र के काम की ट्रेनिंग कहा से ले – Emitra Training Course

दोस्तों अब अगर आप ईमित्र शरू कर दिया है तो आपके सारे सवालो के जवाब अब तक हमने दे दिए है , लेकिन अभी भी आपको लगता है की आपको ईमित्र के काम करने के लिए कोनसा कोर्स करना पड़ेगा और कितना पैसा लगेगा , तो दोस्तों इसके लिए अब आप निश्चिंत होकर बैठ जाइये क्योकि हम आपको ईमित्र की पूरी ट्रेनिंग बिलकुल मुफ्त में देने वाले है | जहा आपसे हम एक भी रूपये चार्ज नहीं करेंगे तो अब आपके मन में सवाल है की ईमित्र का काम कहा से सीखे |

  1. दोस्तों ईमित्र का काम यानी कंप्यूटर की सहायता से सरकार की सेवाओ ग्राहकों तक पहुचाने के लिय ऑनलाइन आवेदन किये जाते है |
  2. हर एक काम के लिए अलग अलग वेबसाइट होती है और अलग अलग प्रोसेस होता है तो उसके सिखने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करके सीधे हमारे Youtube Channel Tech Ns Nitu पर आ जाना है |
  3. हमारे इस यू टुब चैनल पर हम पिछले ३ सालो से ईमित्र और सी एस सी की सेवाओ की ट्रेनिंग बिलकुल मुफ्त देते है |
  4. साथ ही सरकार की आने वाली हर योजना , सरकारी भर्ती आदि की जानकारी विडियो के माध्यम से बिलकुल मुफ्त प्रदान करते है |
  5. तो अब बिना देरी के अभी आज ही हमारे यू टुब चैनल को सब्सक्राइब कर ले ताकि ईमित्र की कोई भी सर्विस की ट्रेनिंग लेना न चुक जाए |

Emitra का काम शुरू करे और कमाई करे –

दोस्तों अब तक आपने ईमित्र की ट्रेनिंग ले  लि है और लगभग काम आप सिख चुके है तो अब आपको शुरू करना है अपना ईमित्र का काम , आइये अब थोडा सा प्रेतिकल कर के जानते है की काम किस प्रक्कार करना है |

  1. दोस्तों आज दिनांक १ जनवरी २०२४ है , आपने सुबह ८ बजे अपनी दुकान शुरू की |
  2. जिसमे अब आप सफाई सफाई करके पूजा पाठ करके अब बैठ जाइये कुर्सी पर अपने कंप्यूटर के सामने |
  3. शुरआत के दिनों में आपको अपने Whatsapp Status और अन्य सोशल मीडिया पर प्रचार करोगे तो बढ़िया रहेगा |
  4. अब सुबह के करीब ९ बजे एक ग्राहक आता है , जिनके पेंशन का फॉर्म भरना है , तो आपने अपने ईमित्र आईडी को चालू किया |
  5. अब आपने उस ग्राहक का पेंशन का फॉर्म सभी दस्तावेज देख कर फॉर्म भर दिया और ग्राहक को उसकी प्रतिलिपी दे दी |
  6. दोस्तों अब आपको ग्राहक से सरकार द्वारा निर्धारित राशि 50 रूपये उस ग्राहक से इस काम के बदले लेनी है , जो सरकार ने इस काम की फीस निर्धारीत की गयी है , वो आपके ईमित्र वॉलेट से काट लि गयी है |
  7. अब आपको आपके एक महीने बाद पुरे महीने आप जितना काम करोगे उतना कमीशन की राशि आपके ईमित्र वॉलेट में जमा कर दी जाएगी जो आपके काम पर निर्भर करती है |
  8. ईमित्र की कमाई १५००० से २०००० रूपये के आस पास आसानी से हो जाती है , और बाकि की कमाई कुछ ईमित्र से बहार के जैसे , ज़ेरोक्स , प्रिंट आउट , लेमिनेशन , पासपोर्ट फोटो , ड्राइविंग लाइसेंस , जीवन बीमा , मनी ट्रान्सफर , आदि जिनकी शुल्क अलग आप अपने हिसाब से ले सकते है , अपने मार्किट के अनुसार |

Emitra Center पर आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकेंगे ?

दोस्तों अब जब आप ईमित्र आईडी के लिए आवेदन करेंगे तब आपको हमारी और से ईमित्र आईडी , आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Rbi Approved Portal दिया जायेगा , जिसके बाद आप उस पोर्टल से ग्राहकों के आधार कार्ड से biomatric लगा कर पैसे निकाल कर ग्राहकों को दे सकते है , यानी ग्राहक अगर १०००० रूपये निकालने आयेंगे तो वे पैसे उनके खाते से कटकर आपके खाते में आ जायेंगे , जिसके बाद आप उन्हें वह रकम नगद दे सकते है , और उसके बदले आपको कमी शन भी मिलेगा | जो १० रूपये से १०० रूपये तक हो सकता है , प्रति १०००० रूपये |

Emitra का काम किस पोर्टल या वेबसाइट से करे – 

  1. ईमित्र पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले एक ख़ास पोर्टल जिसे ईमित्र पोर्टल कहा जाता है , जो आपको अपनी आईडी बनाते समय मिल जायेगा |
  2. जिसकी लिंक आपको यहाँ मिल जाएगी या आप गूगल पर SSO Portal सर्च कर सकते है , वहा से आपकी ईमित्र आईडी लॉग इन हो जाएगी |
  3. इसी ईमित्र आईडी से ही आपको अपना ईमित्र का काम करना है |
  4. जो काम करोगे यहाँ कमीशन इसी वॉलेट में आ जायेगा और फिर आप उसे अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है |
  5. ईमित्र पर और भी बहुत से काम होते है , जिन्हें करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर जाना होता है , जो आपको गूगल पर सर्च करने होंगे |
  6. ज्यादातर वेबसाइट पर काम जो होते है , उनके बारे में हमारे यूटुब चैनल पर और हमारी वेबसाइट पर बताया जाता है |

Emitra LSP Help Center – 

दोस्तों अब अगर आप ई मित्र के सफल ईमित्र धारक हो तो आपको यह भी जानना जरुरी है की कभी आपको किसी काम में सहायता चाहिए यानी कोई कार्य आपके ग्राहक के लिए किया हो और वह सरकार के किन्ही कर्मचारी या विभाग द्वारा नहीं हो पा रहा हो या आपको ईमित्र सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप कहा संपर्क करेंगे |

दोस्तों आपको बता दूँ अगर आप एक ईमित्र धारक है तो अगर आपको कोई भी काम में अड़चन आती है तो आप अपनी LSP से संपर्क कर सकते है , LSp यानी जिस भी कंपनी से आपको ईमित्र की आईडी मिलती है वह आपकी LSP Company होती है , जिनके अंडर में आप कार्य करते है , यानी आपको Operate Or Cordinate करने वाले वही होते है , तो आपको सबसे पहले अपनी LSP से संपर्क करना है , जिनका नंबर आपको आईडी मिलने के साथ ही प्राप्त हो जाता है , उसके बाद वे आपको आपके डिस्ट्रिक्ट के कोर्डिनेटर का नंबर दे देंगे और फिर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा |

तो कुछ इस प्रकार से आप अपनी LSP से समाधान प्राप्त कर सकते हो |

Emitra Helpline Number / Toll Free Number

दोस्तों अगर आपकी समस्या का समाधान अपनी LSP द्वारा भी नही किया जाता है तो आप उनसे भी ऊपर ईमित्र हेल्पलाइन पर भी संपर्क कर सकते है , तो फिर आपकी समस्या उपरी लेवल पर जाएगी और जयपुर DOIT ( Department Of Internet Technology ) द्वारा समाधान किया जायेगा , जिसके लिए आपको यहाँ पर ईमित्र हेल्पलाइन नंबर और ईमेल दिखाई दे रही होगी आप वहा भी संपर्क कर सकते है |

Contact Data
Helpline Number +91-141-2922241 , +91-141-2922238
Email helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in

 

IMPORTANT LINKS

ईमित्र आईडी के लिए यहाँ से अप्लाई करे – Apply Here
ईमित्र के सभी फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे – Download Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Facebook Group Click Here
Follow On Twitter Click Here
Subscribe On You- Tube Click Here
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

3 thoughts on “emitra center kaise khole और कमाओ 1 लाख महिना , Emitra Id Registration Full Process”

Leave a Comment