Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Sbi Bank PO Recruitment 2023 , एसबीआई भर्ती , एसबीआई में आई बैंक पीओ के 2000 पदों पर भर्ती

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Sbi Bank PO Recruitment 2023 , दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में आप जानेगे कि Sbi Bank PO Recruitment 2023 के लिए जो अभ्यर्थी लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अब इंतजार खत्म हो चूका हैं और लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने , एसबीपीओ में 2000 से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की है। तो आज के इस लेख में आप विस्तृत में जानेगे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जो विभिन्न पद कोन कोन से  है जिनपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है , उसकी पूरी डिटेल आप इस लेख में जानेंगे की , कितने पद है इस भर्ती में , उसके लिए क्या योग्यता रहेगी,  आवेदन कैसे कर सकते हैं ,  अंतिम तिथि क्या , आवेदन फॉर्म  कब से शुरू हो रहे हैं तो इस बारे में विस्तृत आप जानेगे। इसके लिए इस लेख को पढ़ते रहिये अंत तक।

Sbi Bank PO Recruitment 2023 – Short Information

दोस्तों इस भर्ती का नोटिफिकेशन कुल २००० पदों की भर्ती के लिए जारी हुआ है , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक पीओ यानी प्रोबेशानरी ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है , इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है , आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ०७ सितम्बर २०२३ से ३ अक्टूबर २०२३ तक आवेदन कर सकता है | साथ ही इसी लेख में आप यह भी जानेंगे की इसमें पात्रता क्या क्या है , फीस कितनी है , आयु सीमा , पाठ्यक्रम आदि की जानकारी आपको विस्तृत में इसी लेख में मिलने वाली है |

Sbi Bank Po Recruitment 2023 – IMPORTANT DATES

SBI PO NOTIFICATION 2023 6 SEPTEMBER 2023
APPLY FROM 7 SEPTEMBER 2023
LAST DATE FOR SBI PO APPLY ONLINE 3 OCTOBER 2023
SBI BANK PO EXAM – PRELIMINARY NOVEMBER 2023
SBI BANK PO EXAM – MAINS DECEMBER 2023 TO JANUARY 2024
INTERVIEW DATES FEBRUARY TO MARCH 2024
RESULT ANNOUNSED SOON

 

यह भी जाने :

  1. SSO ID क्या होती है , और इसे कैसे बनाया जाता है अपने मोबाइल से , जाने सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत में 
  2. क्या आपके पास अपना जन आधार कार्ड नहीं है , आपके पास अपना पुराना भामाशाह कार्ड है तो अभी तुरंत यहाँ से डाउनलोड करो अपना जन आधार कार्ड अपने मोबाइल फ़ोन से तुरंत 

Sbi Bank Po Recruitment 2023 – Post Details

CATEGORY POST
GEN 810
EWS 200
OBC 540
ST 150
SC 300
Total Posts
2000

 

State Bank Of India Po Recuritment 2023 – Qualification

SBI BANK PO RECUITMENT EDUCATION CANDIDATE MUST PASSED GRADUATION FROM RECOGNIZED EDUCATION INSITUTE

 

SBI Bank Po Vacency – Age Limit

Minimum Age On 1 April 2023 21 Years
Maximum Age On 1 April 2023 30 Years

Note : आयु में छुट सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल नोटीफिकेसन को एक बार जरुर से पढ़ ले |

Sbi Bank Po Bharti 2023- Application FEES Details

CATEGORY FEES
General/Ews/Obc 750/-
ST/SC FREE

 

Sbi Bank Po Recruitment 2023 – Selection process

Sbi bank po की भर्ती में चयन प्रक्रिया कुछ इस तरीके से रहेगी , जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख के सबसे निचे की और वहा रिलेटेड लिनक्स में ऑफिसियल नोतिफिकेसन में देखने को मिल जाएगी , लेकिन फिर में शोर्ट में हम आपको यहाँ बता देते है |

  • Prelims Writtem Exam (CBT) – Out of 100 Marks
  • Main Writtten Exam (CBT) And Decriptive test – out of 100 Marks
  • Interview/ Group Disussion – Out of 50 marks
  • Documents Verification
  • Medical Exam

Sbi Bank Po Bharti 2023Apply Process

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। एसबीआइ पीओ रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया हमने इस लेख में आगे स्टेप बाय स्टेप बता दी है , जो भी अभ्यर्थी अपनी शिक्षा ग्रैजुएशन से पास है वो पहले नोटिफिकेशन पूरा पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन को ऑनलाइन करें और साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास समस्त दस्तावेज मौजूद होने जैसे आपका फोटो, आपकी ग्रैजुएशन की अंकतालिका, आपके हस्ताक्षर ये सारी चीजें आपके पास मौजूद होनी ज़रूरी है। चलिए अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोसेस को जानते है |

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे।
  2. अब आपको वहाँ पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा। वहाँ पर आपको एसबीपीओ रिक्रूटमेंट दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है |
  3. अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा, यानी की SBI Bank Po भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन दिख जाएगा।
  4. अब आपको फॉर्म में पूछी गई सारी डिटेल्स, नाम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी निजी जानकारियां जो उस फॉर्म में पूछी जा रही है।वे सभी सही तारीके से भर लेनी है |
  5. अंत में बारी आती है आपके आवेदन फॉर्म को सबमिट करने की  है, इसके साथ ही आपको वहाँ पर फॉर्म की फीस पे कर देनी है।
  6. जैसे ही आप फीस पे करोगे वहाँ आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। अब आपके सामने उस भरे हुए आवेदन फॉर्म की प्रति आ जाएगी।
  7. आपको उसकी प्रिंट निकालकर अपने पास रख लेना है तो कुछ इस तरीके से आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

Releted Links

APPLY FROM HERE  Click Here
OFFICIAL NOTIFICIATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
AGE CALCULATOR Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल व्हाट्सप्प ग्रुप Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप  Click Here
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment