Sso id kaise banaye : साथियो आज के इस लेख में आप जानेंगे की mobile se sso id kaise banaye , और यह sso id क्या होती है , इस आईडी का क्या काम होता है , आपको इस sso id से क्या क्या फायदे है , और इसका उपयोग कैसे होता है , कैसे बनती है यह आईडी आज के इस लेख में आपके इन्ही सभी सवालो के जवाब इस मिलने वाले है , यानी rjsarkariyojana.com के इस एक ही लेख में आपके sso id से जुड़े सारे सवालो के जवाब आपको आज मिल जायेंगे , जिसके बाद आपको कोई और खोज बिन करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है |
SSO id kaise banaye – Short information
दोस्तों SSO id kaise banaye , यह जानने से पहले आपको यह जानना जरुरी है की यह sso id आखिर है क्या , अगर आपने गूगल पर यह वर्ड सर्च किया है तब तो आपको पता ही होगा , और कही से आप हमारे लेख पर आये हो तो आपको हम बता देना चाहते है भैयाजी , यह sso id एक ऐसी id है जो राजस्थान के हर नागरिक की बनायी जा सकती है , और इसके लिए कोई नियम शर्ते लागु नहीं है , साथ ही इस आईडी में राजस्थान का प्रत्येक नागरिक सरकार द्वारा दी जाने हर प्रकार की सेवाए , सरकारी भर्ती में फॉर्म भरना , सरकारी सुविधाओ का लाभ लेना , जैसी राज्य स्तर के काफी कार्य ऑनलाइन ही इस sso id के माध्यम से आम जनता अब स्वयं कर सकती है , इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं पड़ती है |
SSO Id बनाने के तरीके –
आइये तो अब जानते है की sso id बनाने के लिए कुल कितने तरीके है , और उस हर एक तरीके से sso id कैसे बनायी जाती है | वैसे आपको बता दे की sso id बनाने के लिए कुल २ तरीके है जिनके बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले है |
- सबसे पहले तो पहला तरीका – आपके जन आधार कार्ड के माध्यम से sso id बनायीं जा सकती है |
- दूसरा तरीका – अगर आपके पास जन आधार कार्ड नहीं है तो , आप अपने गूगल अकाउंट से अपनी sso id बना सकते है |
- तीसरा तरीका – अगर आप किसी बिज़नेस के लिए SSO ID बना रहे है तो आप अपने BRN Number से भी SSo Id बना सकते हो |
आइये तो अब अगले स्टेप में इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानते है की इन दोनों तरीको से sso id कैसे बनायीं जायेगी |
Type OF SSO Id –
आइये तो पहले जानते है की sso id कितने तरह की होती है , दोस्तों आपको बता दे की sso id कुल तीन तरह की होती है |
- आम नागरिक के लिए sso id ( जिसमे आम नागरिक को सरकार द्वारा सेवाए दी जाती है , वहा से आम जनता सरकार द्वारा लागू की गयी सेवाओ के लिए सीधे आवेदन कर सकते है |
- Udyog और Business के लिए sso id ( जहा से उद्योग धंधो में होने वाले कार्यो को किया जा सकता है , जैसे -सरकारी टेंडर , उद्योग लाइसेंस सम्बंधित कार्य ,आदि |
- Govt. Employee Sso Id ( जो सरकारी कर्मचारी को सरकार के कामो को करने के लिए बनवाई जाती है , जिसमे आम जनता से होने वाली सेवाओ के निदान यानी पूर्ति की जाती है , और उस सेवा को Approve या cancel की जाती है )
SSO ID Kaise Banaye – आम नागरिक के लिए
जन आधार कार्ड से sso id बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिये | ध्यान दीजियेगा , यहाँ अगर आप आम नागरिक है तो सिटीजन आप्शन को चुनियेगा , और अगर आप एक कंपनी के लिए sso id बना रहे है तो वहा Udyog Option चुनियेगा और अगर एक सरकारी कर्मचारी है आप तो वहा Govt. Employee आप्शन को चुनियेगा |
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर Government के Official SSO Portal पर आ जाना है | , इस लिंक पर क्लिक करते है आपके Registration पेज पर पहुच जाओगे और ना भी पहुचो तो वहा दिए गए register button पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको यहाँ पहले आप्शन जन आधार को सेलेक्ट कर लेना है |
- जिसके बाद यहाँ आपको जन आधार नंबर भरकर NEXT पर क्लिक कर लेना है ,फिर आपको उस मेम्बर को चुन लेना है , जिनके नाम से sso id बनानी है , अगर id आपके नाम से ही बनानी है तो आपको अपने नाम का चयन कर लेना है |
- अब आपके जन आधार में लिंक मोबाइल मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसे वहा भर लेना है |
- उसके बाद आपको एक Username बना लेना है , वैसे तो वहा पहले से ही एक यूजरनाम आएगा , आप चाहो तो उसे भी बना सकते है , अगर वह नाम पहले किसी ने नहीं लिया होगा तो आपको वह नाम मिल सकता है , अन्यता आपका नाम अगर Ramesh kumar Choudhary और Date Of Birth 01/01/2000 है तो आप Ramesh.Kumar2000 नाम जैसे भी यूजरनाम बना सकते हो |
- उसके बाद आपको एक पासवर्ड बना लेना है , और फिर अपना मोबाइल नंबर और एक ई मेल पता भरकर सबमिट कर लेना है |
- और बस अब आपकी sso id बन चुकी है , जिसका id और password आपके मोबाइल और ई मेल पर आपको प्राप्त हो जायेगा |
SSO ID Kaise Banaye – Google ID से
दोस्तों अगर आपके जन आधार कार्ड में कोई नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने गूगल अकाउंट से भी अपनी sso बना सकते हो , गूगल अकाउंट से SSO Id बनाने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर sso पोर्टल पर आ जाना है , और फिर इस पोर्टल पर आकर वहा Google के आप्शन को चुन लेना है , बाकि आगे का प्रोसेस पूरी तरह से एक दम सेम है जो ऊपर वाले लेख में दिया गया है |
SSO Id Kaise Banaye – Udyog/ Business के लिए
किसी Udyog या Business के लिए SSO Id बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा , आइये तो अब जानते है की बिज़नस के लिए एसएसओ आईडी कैसे बनाये |
- सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर Government के Official SSO Portal पर आ जाना है | , इस लिंक पर क्लिक करते है आपके Registration पेज पर पहुच जाओगे और ना भी पहुचो तो वहा दिए गए register button पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको यहाँ दुसरे आप्शन UDYOG को सेलेक्ट कर लेना है |
- जिसके बाद यहाँ आपको अपने बिजनेस के रजिस्ट्रेशन नंबर (brn) नंबर भरकर NEXT पर क्लिक कर लेना है ,फिर आपके registred mobile number पर एक OTP भेजा जायेगा , फिर आपको वह OTP Number सबमिट कर प्रोसेस कर लेना है |
- उसके बाद आपको एक Username बना लेना है , वैसे तो वहा पहले से ही एक यूजरनाम आएगा , आप चाहो तो उसे भी बना सकते है , अगर वह नाम पहले किसी ने नहीं लिया होगा तो आपको वह नाम मिल सकता है , अन्यता आपका नाम अगर Ramesh kumar Choudhary और Date Of Birth 01/01/2000 है तो आप Ramesh.Kumar2000 नाम जैसे भी यूजरनाम बना सकते हो |
- उसके बाद आपको एक पासवर्ड बना लेना है , और फिर अपना मोबाइल नंबर और एक ई मेल पता भरकर सबमिट कर लेना है |
- और बस अब आपकी sso id बन चुकी है , जिसका id और password आपके मोबाइल और ई मेल पर आपको प्राप्त हो जायेगा |
SSO Id भूल जाये तो कैसे पता करे –
दोस्तों अगर आप अपनी SSO ID भूल जाए तो आप निम्न प्रोसेस को जानकर SSO ID को फॉरगॉट कर सकते है |, आइये तो जानते है sso id forgot करने का तरीका –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के SMS सेक्शन में जाना है , और अब वहा यह नंबर टाइप कर लेना है – 9223166166, अब उस नंबर पर एक sms लिख कर RJ SSO Type करके इस नंबर पर भेज देना है |
- ऊपर दिए गए नंबर पर sms भेजते ही तुरंत आपके registred number पर अपनी SSO ID प्राप्त हो जाएगी |
Note : SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजे , जो नंबर पहले आपकी sso में दर्ज हो |
SSO ID Password Forget कैसे करे –
- दोस्तों अगर आप अपनी sso id के पासवर्ड भूल गए हो तो आप निचे दिए प्रोसेस को फोलो करके अपनी sso id का पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हो |
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के sms box में आ जाना है, और अब वहा एक मोबाइल नंबर टाइप कर लेना है , 9223166166 , उस मोबाइल नंबर आपकोRJ SSO PASSWORD TYPE करके ऊपर दिए गए नंबर पर भेज देना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत ही आपको अपनी sso id के पासवर्ड प्राप्त हो जायेंगे , जिससे अब आप अपनी sso id लॉग इन कर सकते हो , और फिर अब लॉग इन के पश्चात आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हो |
और अब कुछ इस तरह से आप अपनी sso id के पासवर्ड को फॉरगॉट कर सकते हो
SSO Helpline
sso से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है
Calling Helpline – 0141-2925554, 2925555, 2925561, 2925562
Helpline Email – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in
निष्कर्ष
आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी हर जानकारी पसंद आई होगी , जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों तक और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे , साथ ही आपको डिजिटल सर्विस से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निचे दी गयी ई मेल पर संपर्क कर सकते है – help@rjsarkariyojana.com
4 thoughts on “SSO Id kaise banaye ?”