Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole , खोले अपना 0 बैलेंस बैंक खाता बिना बैंक जाए |

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Bank of baroda me account kaise khole : साथियो आज के इस लेख में आप जानेंगे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक में आप अपना खाता ऑनलाइन कैसे खोल सकते है , बिना किसी बैंक के चक्कर काटे | जहा तक आपने देखा होगा की जब भी लोगो को बैंक खाता खुलवाना होता है , तो आम जनता काफी बार बैंक के चक्कर काटती है और फिर भी उन्हें खाता खुलवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | जिसे देखकर आज हमसे सोचा की आपको सिखाया जाए की ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल और लैपटॉप से bank of baroda me account kaise khole.

Bank of baroda me account kaise khole
Bank of baroda me account kaise khole

Bank of baroda me account kaise khole : Short Information

साथियो आइये तो आज के इस लेख में हम जानते है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन घर बैठे बैंक खाता कैसे खोला जा सकता है , जिसके लिए आपको कही पर भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी , और ना ही कोई डाक्यूमेंट्स के प्रिंट आउट निकलवाना या बैंक जाने जैसे जरुरत पड़ेगी , सिर्फ मोबाइल से ही कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन आप बैंक खाता खुल जायेगा और चेक बुक , ATM Card/Debit Card सीधे ही आपके घर पर भेजे जायेंगे |

Bank of baroda me account खोलने के जरुरी डाक्यूमेंट्स –

bank of baroda me account खोलने के लिए आपको सिर्फ २ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जिसमे एक आपका ओरिजिनल आधार कार्ड और दूसरा आपका ओरिजिनल पैन कार्ड , इसके साथ ही जरुरी जैसे की एक ब्लू बॉल पैन , और एक पेपर आपके पास होना चाहिए | ताकि आपको हस्ताक्षर करने के लिए अचानक परेशान ना होना पड़े | जब ये सब फोर्मेल्टी पूरी हो जाएगी तब शुरू करना है खाता खोलने का प्रोसेस | आइये तो अब जानते है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोले |

1. Bank Of Baroda me account kaise khole : Form Fill Up

bob bank में  account open करवाने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने है जिसके बाद आपको बैंक खाता खोलना है , ताकि बैंक खाता खोलने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े |

  1. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बचत खाता खोलने के सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
  2. इसके बाद आपको वहा Baroda Advantage Saving Account पर क्लिक कर लेना है , क्योकि बचत खाते के लिए यही सही account है |
  3. अब आपको Terms & Conditons को accept कर लेना है |
  4. जिसके बाद अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा , जिसमे अब आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी भरकर और फिर otp सबमिट कर सही तरीके से सबमिट कर लेना हिया |
  5. अब इसके बाद आपसे आपके पैन कार्ड नंबर , आधार कार्ड , नाम , पिता का नाम , उम्र आदि आपकी निजी जानकारी पूछी जाएगी तो वहा पर आपको अपनी जानकारी भर लेनी है |
  6. जिसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है और बस आपका काम यहाँ खत्म हो जाता है |

२. Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole : फॉर्म भरने के बाद 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा और खाता खोलने के लिए आपने अगर ऊपर दिया गया फॉर्म सही तरीके से भर लिया है तो अब आपके मोबाइल पर एक लिंक प्राप्त हो जायेगा | उस लिंक पर अब क्लिक कर लेना है , जिसके बाद आपको अपने मोबाइल की कुछ permession देनी होगी , उसके कुछ ही देर बाद आपसे एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एक excutive को आपसे विडियो कॉल पर जोड़ा जायेगा | जहा पर अब वह excutive आपसे वो सभी निजी जानकारी पूछ कर कन्फर्म करेंगे और आपके फॉर्म में भरी थी , और फिर आपसे अपने डाक्यूमेंट्स दिखाने को कहेंगे और फिर आपसे एक पेपर पर sign करने को भी कहा जायेगा | जिसके बाद आपके विडियो कॉल को समाप्त कर दिया जायेगा |

3. Bank Of Baroda Me Account Kaise Khole : विडिओ कॉल KYC के बाद |

बैंक ऑफ़ बड़ोदा में विडियो कॉल KYC के बाद आपके ईमेल पर अगले २४ से ४८ घंटो में आपके डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद आपको आपके खाता नंबर और खाते से सम्बंधित सभी डिटेल्स मिल जाएगी , यानी आपके ब्रांच , IFSC CODE , ACCOUNT  NUMBER , NOMINEE DETAILS आदि , और फिर उसके अगले ७ से १० दिनों में आपके आधार के पते पर आपके बैंक पासबुक , चेक बुक , डेबिट कार्ड भिजवा दिए जायेंगे | जिसको आप ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से भी ACTIVATE कर सकते हो | बिना किसी ATM में जाए | घर बैठे ATM/ Debit Card Activate यानी PIN GENRATE करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

खाता खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  Click Here
Bank Of Baroda Offical Website Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप लिंक Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Click Here
AGE CALCULATOR  Click Here
You-Tube Channel Click Here

निष्कर्ष :

हम आशा करते है दोस्तों की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी bank of baroda me account kaise khole जानकारी पसंद आई होगी , अगर जानकारी पसंद आई हो तो दोस्तों इसे अपने सभी ग्रुप में शेयर भी कीजिये और साथ ही कोई सवाल या सुझाव आपके मन में है तो हमे निचे कमेंट में बताये , हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे |

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment