How to link aadhar to mobile number, आज के इस ब्लॉग में आप जानेंगे की आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कैसे कर सकते हो , वो भी बिना पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटे | यानी अब आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कोई पोस्ट ऑफिस के बार बार चक्कर काटने या कतार में खड़े रहने की कोई आवश्यकता नहीं |
आइये अब जानते है आपके सवाल का जवाब, How to link aadhar to mobile number, हिंदी में , आपकी भाषा है | जिसमे अब ना तो आपको पोस्ट ऑफिस के बार बार चक्कर काटने पड़ेंगे और ना ही पोस्ट ऑफिस की किसी कतार में खड़े रहना है | चलिए तो आधार में नंबर लिंक करने के प्रोसेस के बारे में जान लेते है |
How to link aadhar to mobile number.
- link aadhar to mobile number यानी आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने आपके एरिया की लोकेशन सेलेक्ट करने का आप्शन आ जायेगा |
- आपको अपने आस पास का कोई आधार सेवा केंद्र चुन लेना है और फिर बुकिंग के लिए प्रोसेस कर देना है |
- अब यहाँ आपको अपनी जरुरी जानकारी मोबाइल नंबर भरकर लॉग इन कर लेना है |
- यहाँ आपको अपनी आधार सेवा केंद्र में उपस्थित होने की डेट ऑफ़ टाइम चुन लेना है |
- और बस अगले स्टेप में ही आपके पास बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और आपको उस तारिक कोई सीधे आपके आधार सेवा केंद्र में जाकर उठास्थित हो जाना है |
- और फिर अपने आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट करवा लेना है , चाहो तो बाकी सब अपडेट भी करवा सकते है , जैसे नाम , पता आदि |
अपना नाम पता जैसी गलतियो को तो आप ऑनलाइन ही अपडेट कर सकते हो , इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं , घर बैठे आधार अपडेट करने के लिए मुझ पर क्लिक करे – Click Here
निष्कर्ष :
आशा करते है , आपको आज की हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी , जानकारी पसंद आये तो आर्टिकल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर जरूर कीजिये –
1 thought on “How to link aadhar to mobile number. -बिना पोस्ट के कतार में खड़े”