Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे –

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आइये आज के इस ब्लॉग में हम जानते ही की आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे , यानी आप घर से ही अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन ही अपडेट कैसे कर सकते है , अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है , अपने नाम , पिता का नाम , पति का नाम , पता , जन्म तारीक तो अब आपको आधार सेण्टर के चक्कर काटने की कोई जरुरत नहीं , आप ऑनलाइन ही घर बैठे भी इन सब गलतियों को सुधार करवा सकते है | आइये अब जानते है की घर बैठे आप आधार कार्ड की गलती कैसे सुधार करवा सकते है |

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कैसे कर सकते है ?

आइये आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने से पहले जान लेते है , की ऑनलाइन अपडेट हम कैसे कर सकते है, आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए, जिसमे इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए और अब साथ ही आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है तो आपको इसमें जो भी बदलाव करने है उससे सम्बंधित दस्तावेज होने चाहिए | संसोधन में दस्तावेज की सूचि आपको निचे हम उपलब्ध करवा रहे है , जिसे देख कर आप जान सकते है , किस सुधार के लिए किस दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी |

DOCUMENTS LIST FOR AADHAR UPDATE : Click Here

आइये अब आपने अगर दस्तावेजो को अपने पास तेयार कर लिए है तो अब आधार अपडेट के प्रोसेस को हम समझ लेते है |

आधार कार्ड अपडेट कैसे करे ?

  1. आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक पर Uidai की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
  2. यहाँ आपको लॉग इन पर क्लिक कर लेना है , और अपने आधार नंबर डालकर, केप्चा वेरीफाई कर आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर otp को भेज देना है |
  3. जिसके बाद अब otp भरकर आपको लॉग इन हो जाना है , अब आपको Update Aadhar Online के आप्शन पर चले जाना है |
  4. यहाँ आपको जिस भी गलती में सुधार करना है , उसको सेलेक्ट कर लेना है |, उदाहरण के लिए हमने नाम सुधार के आप्शन पर क्लिक किया |
  5. अब अगले आप्शन में आपको सही नाम दर्ज कर लेना है , हिंदी और english दोनों भाषाओं में , बाद में सम्बंधित दस्तावेज को निचे दिए गए आप्शन में अपलोड कर लेना है |
  6. इसके बाद अगले आप्शन में आपके सामने आपकी भरी गयी जानकारी को कन्फर्म कर लेना है और फिर नेट बैंकिंग , या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 50 रूपये का ऑनलाइन पेमेंट uidai को कर देना है |
  7. बस और अब आपको अंतिम चरण में एक रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसको अपने पास प्रिंट करके रख लेनी है , या सेव कर लेनी है |

और बस कुछ इस तरीके से आप ऑनलाइन ही घर बैठे अपने आधार कार्ड को सुधार करवा सकते है , जिसके बाद अगले कुछ दिनों की भीतर Uidai आपकी application की जांच करेगा और जांच में दस्तावेज सही पाए जाने पर आपके आधार को ऑनलाइन अपडेट कर दिया जायेगा और फिर नया आधार प्रिंट करके आपके पते पर भिजवा दिया जायेगा ,जिसको कोई चार्ज नहीं होता है |

यह भी जाने : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे –

आधार अपडेट का स्टेटस कैसे चेक करे ?

  1. अगर आपके आधार अपडेट के ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके आधार अपडेट की रिक्वेस्ट लगा दी है तो अब आपको जो रसीद प्राप्त हुई उसमे आपको एक srn number भी प्राप्त हुए है |
  2. SRN Number के माध्यम से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट का status जान सकते है |
  3. आधार अपडेट रिक्वेस्ट का status जानने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर uidai के आधार ऑनलाइन पेज पर आ जाना है |
  4. अब आपको cheak enrollment & update status पर क्लिक कर लेना है |
  5. यहाँ आपको रसीद में प्राप्त SRN Number टाइप कर लेना है और फिर केप्त्चा भर कर सबमिट कर देना है |
  6. आपके सामने आपके आधार का करंट status आपको शो हो जायेगा |
  7. और बस कुछ इस तरीके से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट का status जान सकते है |

Also Read : घर बैठे बनवाए अपना ड्राइविंग लाइसेंस , बिना किसी एजेंट से , बिलकुल सस्ते में | ना एजेंट का चक्कर ना RTO के चक्कर |

आधार अपडेट होने के बाद उसे डाउनलोड कैसे करे ?

  1. आधार अपडेट होने के कुछ दिनों बाद तक आधार कार्ड को आपके पते पर भिजवा दिया जात है |
  2. लेकिन अब आपको अपनी जरुरत के लिए आप आधार कार्ड को ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते है |
  3. इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
  4. अब सबसे पहला आप्शन डाउनलोड आधार पर क्लिक कर लेना है |
  5. इसके बाद अपने आधार नंबर डालकर otp भेज देना है , अपने REGISTRED मोबाइल नंबर पर और फिर otp भर कर सबमिट कर देना है |
  6. अगले स्टेप में आपके सामने आपका अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड होकर आ जायेगा |
  7. जिसको लॉग इन एक पासवर्ड अपने नाम के शुरूआती 4 अक्षर कैपिटल लैटर में लिख कर और फिर अपने जन्म साल भर कर सबमिट कर लेना है | (EXAMPLE : RAMESH , 01 JAN 2000 , PASSWORD : RAME2000)
  8. आपके सामने आपकी आधार फाइल अनलॉक हो जाएगी , इसे आप कही भी यूज़ कर सकते है |
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now