दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आप जानेंगे की जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे, जन आधार कार्ड डाउनलोड के हर तरीको के बारे में जानेंगे, की जन आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से और साथ ही बिना मोबाइल नंबर के भी जन आधार कार्ड डाउनलोड करना हम सिकेंगे एवं जन आधार को डाउनलोड करने के हर एक तरीके के बारे में हम चर्चा करेंगे | लेकिन उससे अगर आपको नहीं पता की ये जन आधार क्या है , तो आपको उसके बारे में जान लेना चाहिए , आइये तो पहले हम जन आधार कार्ड के बारे में जान लेते है |
Jan Aadhar Card क्या है ?
Jan Aadhar card , एक ऐशा सरकारी दस्तावेज है , जो राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड के रूप में जारी किया था , जिसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लांच किया था | लेकिन सरकार के बदलते ही वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस जन आधार का नया नाम दे दिया , जन आधार से पहले इस कार्ड का ज्यादा कुछ उपयोग नहीं था , लेकिन जब से इसे जन आधार कार्ड में बदला गया तब से राजस्थान की हर छोटी से लेकर हर बड़ी चीज यानी , हर एक योजना, हर एक दस्तावेज में इसका अहम रोल हो गया है , आज के समय में जन आधार एक ऐशा सरकारी दस्तावेज है , जिसके अभाव में आप राजस्थान राज्य का कोई भी सरकारी दस्तावेज या योजना का लाभ नहीं ले सकते है | यानी अब आप ये कह सकते है , की देश में आधार कार्ड का जितना महत्त्व है , उतना ही महत्व अब राजस्थान में जन आधार कार्ड का है |
Jan Aadhar Card का उपयोग कहा कहा है ?
प्रदेश की हर सरकारी योजना, जैसे किसानो के लिए कोई सरकारी सब्सिडी योजना, छात्रवृति योजना , चिरंजीवी योजना , राजस्थान के महत्वपूर्ण दस्तावेज , जाती प्रमाण पत्र , मूल निवास , विवाह प्रमाण पत्र , अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र , जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र , आदि राज्य के हर एक दस्तावेज बनवाने के लिए अब जन आधार कार्ड का काफी उपयोग है | यानी अब आप यह कह सकते है की जन आधार कार्ड नहीं तो राज्य का कोई दस्तावेज या योजना का फायदा नहीं ले सकते |
यह भी पढ़े : खेत पर लगवाए मुफ्त सोलर पंप सेट , राजस्थान सरकार की सबसे बड़ी सरकारी योजना |
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे –
आइये अब जानते है की आप इस कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते है , लेकिन उससे पहले आपको ध्यान रखना होगा की जन आधार कार्ड में आपका रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए , जन आधार कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले इस लिंक पर क्लिक कर अपना जन आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कर लेना है | उसके बाद ही आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो पायेगा |
Jan Aadhar Registration : Registration Here
आइये अब जानते है जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन होने के बाद जन आधार को डाउनलोड कैसे किया जाता है , दोस्तों जन आधार को डाउनलोड करने के ३ अहम तरीके है , तो आइये अब जानते है सबसे पहले तरीके के बारे में |
1. मोबाइल नंबर के माध्यम से जन आधार कार्ड को डाउनलोड करना .
दोस्तों अगर आपके पास जन आधार नंबर है और नहीं भी तो भी आप अपने मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है , दोस्तों आइये जानते है मोबाइल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है |
१. Jan Aadhar Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर Jan Aadhar Portal पर आ जाना है |
२. अब आपको Please Enter Family Id/Ack Id/Aadhar/Mobile के आप्शन में अपना मोबाइल नंबर / आधार कार्ड नंबर नंबर, या भामाशाह रसीद संख्या , या जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन रसीद संख्या भरकर सर्च पर क्लिक करना है |
३. अब आपको आपका नाम शो हो जायेगा, उस नाम को सेलेक्ट करके E-KYC Jan Aadhar Download पर क्लिक कर OTP भेज देना है |
4. अब आपके REGISTRED मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा , वह OTP आपको अगले आप्शन में भर देना है |
5. और अब अंतिम स्टेप उसके डाउनलोड आप्शन पर क्लिक कर उसको डाउनलोड कर लेना है |
६. अब आप चाहो तो उशे अपने फ़ोन या लैपटॉप में pdf के रूप में रख सकते है , और अगर आप उशे PVC में प्रिंट करवाना चाहते है , तो निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर आप उशे PVC CARD में ऑनलाइन आर्डर भी कर सकते है |
2. बिना मोबाइल नंबर के जन आधार कार्ड डाउनलोड करना –
दोस्तों अगर आपके जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुडा हुआ है तो अब आपको अपनी नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होगा और वहा जाकर अपने जन आधार कार्ड को डाउनलोड करवा लेना है |
१. सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर ई मित्र संचालक को अपना अपना आधार कार्ड दे देना है |
२. अब ई मित्र धारक ध्यान दे – आपको जन आधार कार्ड की सर्विस को ओपन कर लेना है |
३. जन आधार कार्ड की डाउनलोड ई कार्ड सर्विस पर क्लिक कर लेना है , अब आपको वह ग्राहक का आधार कार्ड नंबर भरना होगा |
4. अब आपको ग्राहक का नाम चुन कर Aadhar authentication पर क्लिक कर लेना है , अब आपको ग्राहक का biomatric लगा देना है |
5. और अब आपके सामने जो जन आधार कार्ड की pdf फाइल आएगी उशे ग्राहक को प्रिंट करके दे देनी है |
६. और बीएस इस तरीके से आपको जन आधार कार्ड प्राप्त हो जायेगा |
3. भामाशाह कार्ड से जन आधार कैसे डाउनलोड करे –
आइये अब जानते है ,जन आधार कार्ड अगर आपके पास जन आधार नहीं है और आपने जन आधार में रजिस्ट्रेशन नहीं किया तो अब ये बात याद रखियेगा की आपने २०१४ में भामाशाह योजना के तहत आपके रजिस्ट्रेशन किया था तो अब वह भामाशाह कार्ड अपने जन आधार में बदल चूका होगा तो आपका कार्ड बंद हो चूका है | आप उससे ऊपर बताये गए सबसे पहले तरीके के माध्यम से ही अपने आधार कार्ड से या मोबाइल नंबर से डाउनलोड कर सकते है , और यहाँ निचे दिए गए आप्शन से pvc jan aadhar card भी आर्डर कर सकते है | और अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो इसके निचे वाला २ nd option का उपयोग करे –
ORDER YOUR PVC JAN AADHAR FROM HERE
आप के द्वारा दी गई जानकारी बहुत हि अच्छी है
जय कुमार का जी बहुत बहुत सुक्रिया , और किसी सहायता के लिए हमारे WHATSAPP NUMBER +91 7023502815 पर मेसेज कर हमसे जुड़ सकते है |
bahut hi acha pvc card, i satisfied with your service. m aapko sab yahi kehta hu ki aap bindaas apna card order kar sakte ho.