Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Kusum yojana Rajasthan , सोलर पंप सेट मिल रहा है 60 फीसदी से ज्यादा छुट पर –

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Kusum yojana rajasthan , rajasthan की solar pamp set yojana, rajasthan सरकार द्वारा rajasthan kusum yojana के रूप में लांच की गयी , कुसुम योजना राजस्थान में सोलर पंप सेट स्थापना की सबसे बड़ी योजना है , जिसमे सरकार द्वारा आम जन के प्रोत्शाहन के लिए कुसुम योजना राजस्थान में बिजली बचत के रूप में आम जनता को सोलर पंप सेट की खरीद पर 60 फिसली तक की सब्सिडी दी रही है, ताकि बिजली का उपभोग कम से कम हो और सूर्य से प्राप्त उर्जा सौर उर्जा से ही खेतो की सिंचाई की जा सके | ताकि भावी काल में बिजली गुल की समस्या से बचा जाए |चलिए तो अब आगे विस्तृत में जानते है , आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि राज्य का कोई भी किसान इस बड़ी स्कीम /बड़ी योजना से वंचित ना रह सके |

Kusum Yojana Rajasthan – विस्तृत

सबसे पहले हम शुरु से शुरुआत करते है , कुसुम योजना के बारे , आइये जानते है , कुसुम योजना जिसको फ्री सोलर पंप सेट भी कह सकते हो , यानी उसमे आपको 60फीसदी तक की राजस्थान सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है | अगर आप एक किसान है और आप खेती बाड़ी करते है और आपके खेत पर बिजली की सुविधा नहीं है यानी आपको बिजली की जरुरत है और आपको बिजली मिल नहीं पा रही है तो सरकार आपके लिए लेकर आ गयी है सोलर पंप सेट योजना / kusum yojana , ये दोनों नाम एक ही है तो आप कृपा confuse मत होइए गा |

इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गयी , जिसमे प्रदेश के किसानो को अपने खेतो पर सोलर पंप सेट लगवाने पर 60% की सब्सिडी की राशी प्रदान की जावेगी , और इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी सरकार ने एक बड़े विभाग राजस्थान अक्षय उर्जा निगम लिमिटेड . ( RRECLMIS ) को दिया है तो प्रदेश के इस योजना का सफल क्रियानावन इसी कंपनी द्वारा किया जायेगा |

Also Read : घर बैठे बनवाए अपना ड्राइविंग लाइसेंस , बिना किसी एजेंट से , बिलकुल सस्ते में | ना एजेंट का चक्कर ना RTO के चक्कर |

Kusum Yojana Rajasthan का उद्देश्य

राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के हर एक किसान भाइयो की आमदनी को बढाना और खर्च को कम से कम करना है , क्योकि आज दिन तक किसान भाई अपने खेतो की सिंचाई करने के लिए डीजल पंप सेट / सरकारी बिजली कनेक्शन / पेट्रोल आदि से सिंचाई करते है और ये काफी महेंगे होते जा रहे है इससे किसान भाइयो की आय बढे या ना बढे पर खर्च जरुर बढ़ जाते है तो उनके लिए सरकार ले कर आई है एक ही बार में सिर्फ थोडा सा खर्च और कमाई सालो साल | एक बार थोडा सा इन्वेस्ट और कमाई हर साल दुगुनी |

कुसुम योजना में आवेदन कैसे करे –

आइये अब जानते है आप इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते है , इससे पहले जान लेते है की इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको किन किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी और इसकी ELEGBLITY यानी योग्य पत्र कोन कोन है , यानी किन किन को इस योजना का लाभ मिल सकेगा |

कुसुम योजना राजस्थान के लिए जरुरी दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड में बैंक खाता नंबर अपडेट होना
  4. खेत की जमाबंदी
  5. खेत पर सिंचाई के लिए पानी के स्त्रोत का होना और उस पर विधुत कनेक्शन नहीं होने का पटवारी या कृषि प्रयवेक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र |

कुसुम योजना राजस्थान के लिए पात्रता –

  1. आवेदक के नाम से जमाबंदी होनी चाहिए , एवं उसके पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर जमीन और Tribal (TSP Area) में यह जमीन 0.2 हेक्टेयर तक भी होनी चाहिए |
  2. पहले कभी इस योजना का फायदा नहीं लिया हुआ होना चाहिए |
  3. आवेदन करने के पात्रता में सबसे अहम रोल की आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए तभी इस सब्सिडी के लिए पत्र होगा |
  4. यह योजना सिर्फ SC/ST वर्ग के लिए ही है वर्तमान में , GENREL और OBC वर्ग के किसानो के लिए अभी इस योजना का कोई बजट पास नहीं हुआ है | आगामी वर्ष में अगर कोई योजना आएगी GENREL CATEGORY के लोगो के लिए भी तो आपको हमारे इसी पोर्टल पर आपको इन्फॉर्म कर दिया जायेगा |
  5. आइये अब जानते है आवेदन करने की प्रकिया

आवेदन की प्रक्रिया –

  1. कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर Raj Kisan के ऑफिसियल पोर्टल पर आ जाना है |
  2. अब आपको किसान लॉग / नागरिक लाग इन पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपको आवेदक का आधार कार्ड नंबर या जन आधार नंबर भर लेना है और किसान का चयन कर लेना है , जिनके नाम से जमीन है , उनके नाम से ही आवेदन करना है |
  4. अब सदस्य चयन के पश्चात otp भेजे पर क्लिक करना होगा ( otp उसी नंबर पर जायेगा जो आधार से लिंक होगा ) मोबाइल नंबर बंद होने के स्तिथि में आधार में एक्टिव मोबाइल नंबर अपडेट करे –
  5. अब आपको ये लेफ्ट साइड में आवेदन करे पर क्लिक करना होगा |
  6. इसके बाद आपको बागवानी सब्सिडी सेवाओ पर क्लिक कर लेना है |
  7. अब सोलर पंप सेट की सर्विस का चयन कर लेना है (solar pump set subsidy)
  8. अब आपको चरण के नियम व् शर्तो तो एक्सेप्ट करते हुए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरते हुए आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेना है |
  9. और अंतिम स्टेप में आपको रसीद को प्रिंट करके अपने पास रख लेना है |

NOTE : किसान अपनी जमीन के हिसाब से और अपने बजट के हिसाब से 0.५ मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक सोलर पंप सेट खरीद सकता है |

निष्कर्ष : आशा करते है आपको कुसुम योजना के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट करके भी हमें पूछ सकते है, हम आपके हर सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोसिस करेंगे |

सोलर पंप सेट मिलेगा कब और कैसे –

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आपको अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करना होगा जो आपको आपके छेत्र में पता करना होगा, और अगर आप राजस्थान के सिरोही, उदयपुर , पाली और जालोर जिले से आवेदन करने रहे है तो हम आपको निचे एक authorised डीलर के नंबर दे रहे है तो आप इनसे संपर्क कर सकते है और अपना आवेदन फॉर्म इन्हें जमा करवा सकते है, यानी आवेदन की रसीद –

VISHNU ENTERPRISES – +91 7023502815

हमारे द्वारा चुने गए कुछ सवाल जो Google Search में हमें मिले –

सवाल 1. कुसुम योजना में कितना खर्चा आता है?

जवाब = कुसुम योजना में लग भग 1 लाख रूपये कुल मूल्य और उसमे से करीब ६०००० रूपये हमें सब्सिडी के रूप में वापस भी मिल जाते है |

सवाल 2. राजस्थान में सोलर पंप पर कितनी सब्सिडी है?

जवाब = 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी राजस्थान में कुसुम योजना में आवेदक को मिलती है |

सवाल 3. कुसुम योजना कब शुरू हुई Rajasthan ?

जवाब = इस योजना को भारत सरकार की तरफ से १९ फरवरी २०१९ को मंजूरी मिल गयी थी |

सवाल 4. कुसुम योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?

जवाब = कुसुम योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको ऊपर लिखे पैराग्राफ को पूरा पढ़े और जाने आवेदन करने का पूरा सही और सटीक तरीका

सवाल ५. कुसुम योजना राजस्थान Helpline Number ?

जवाब = टोल फ्री नंबर 1800-180-3333

सवाल ६. कुसुम योजना राजस्थान PDF 2022 ?

जवाब = Click Here

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

17 thoughts on “Kusum yojana Rajasthan , सोलर पंप सेट मिल रहा है 60 फीसदी से ज्यादा छुट पर –”

Leave a Comment