MLSU Exam Form 2022, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के परीक्षा फॉर्म शुरू हो चुके है, आज के इस ब्लॉग में आप जानेंगे की आप परीक्षा फॉर्म कैसे भर सकते है , उसके लिए क्या क्या दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी , फीस कैसे भरनी होगी |, महाविद्यालय में दस्तावेज कब तक जमा होंगे, अगर किसी वर्ष में गैप रह गया है तो परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है , गैप कैसे खुलेगा | Roll Number Unlock MLSU , चलिए तो अब बिना देरी किये जानते है , MLSU Exam form 2022 भरने के प्रोसेस के बारे में |
MLSU EXAM FORM 2022 –
- MLSU EXAM FORM 2022 के फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले MLSU की OFFICIAL WEBSITE पर चले जाना है |
- यहाँ आपको अपनी स्ट्रीम , रेगुलर या प्राइवेट या रेगुलर से प्राइवेट , या प्राइवेट से रेगुलर, एक्स स्टूडेंट की जो भी केटेगरी आप पर लागू होती है , उसे सेलेक्ट कर लेना है |
- अब आपको अपना इयर सेलेक्ट कर उसके सामने वाले Click Here के आप्शन पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे , आइये जानते है 3 आप्शन क्या है , अगर आपक फर्स्ट इयर मे फॉर्म भर रहे हो तो न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको फॉर्म में पूछी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है और रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को कही पर लिख लेना है |
- अब आपको वापस बेक आकर फिर से उसी पेज पर जाकर सेकंड आप्शन जिसमे USERNAME OR PASSWORD जो आपने GENRATE किए है , उसकी मदद से लॉग इन कर लेना है |
- अब आपको इस पल लॉग इन करने के बाद फॉर्म में जरुरी पूछे दस्तावेजो की जानकारी भरते हुए फॉर्म भर कर सबमिट कर देना है |
- अगर आप पहले कभी फॉर्म भर चुके है mlsu का तो आपको सीधे पिछले रोल नंबर की मदद से सीधा 3rd option चुन कर फॉर्म भर लेना है |
- अंत में फीस नेट बैंकिंग से काट कर आप फॉर्म की प्रिंट आउट ले सकते है |
- और बस इस तरह से आपका फॉर्म कम्पलीट |
Also Read : ढूढ़ते हो देश में चल रही योजनाओ और जरुरी सेवाओ के offline फॉर्म google पर , और हो रही है दिकत तो अब ढूंढे कोई भी फॉर्म एक ही प्लेटफार्म पर , अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे – click here
MLSU Exam Form भरने में परेशानी और समाधान –
अब यहाँ हम आपको बताएगे की आपको MLSU EXAM FORM भरने में क्या क्या समस्या आ सकती है और आपको किस किस बातो का ध्यान रखना चाहिए |, फॉर्म भरते समय क्या क्या सतकर्ता आपको बरतनी चाहिए , और अगर फिर भी गलती हो जाए तो उसका भी क्या समाधान है , सभी हम विस्तार और गहराई से बात करेंगे | यानी हर चीज का तोड़ है हमारे पास |
1. ROLL NUMBER – LOGIN FAILED – बड़ी मुसीबत
परेशानी – दोस्तों यह समस्या हर साल MLSU के परीक्षा फॉर्म भरते समय अधिकतर अभ्यथियो के साथ आती है , जब भी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपने पिछली अंकतालिका के रोल नंबर को भरते है तो LOGIN FAILED का एरर आ जाता है, ऐशा इसलिए होता है , क्योकि जब आप किसी वर्ष में अपनी परीक्षा पास कर लेते है या फ़ैल होने के पश्चात आप अगले वर्ष में परीक्षा फॉर्म नहीं भरते है तो इस स्थिती में आप ROLL NUMBER LOCK/BLOCK हो जाता है |
समाधान – दोस्तों ROLL NUMBER लॉक की स्थिति में सुखाडिया विश्वविधालय यह कहता है , की आप उसके हेल्पलाइन पर CALL करके रोल नंबर अनलॉक करवा सकते है ,लेकिन आप यकीं मानिये पिछले 2 साल से मैंने जब भी MLSU HELPLINE पर कॉल किया , हर वक़्त उनका कॉल BUSY ही दिखाया | यहाँ तक की एक दिन में 40-40 फ़ोन कॉल पर एक बार भी CALL FREE नहीं |, अब इसको UNIVERSITY की लापरवाही कहे या स्टाफ की कामचोरी , मुझे नहीं पता …
इसके समाधान के लिए अब आपको सीधा तरीका यह है की आपको स्वयं यूनिवर्सिटी में जाकर के अपना रोल नंबर अनलॉक करवाना होगा , लेकिन अब निश्चिंत रहिये हमने आपके लिए एक और आसान तरीका रखा है | जिसमे आपको अब चिंता और परेशान होने की जरुरत नहीं |
आपको निचे लिए HELPLINE NUMBER पर कॉल करना है और यहाँ से हमारे उदयपुर में बैठे छात्र नेता आपकी हर संभव मदद करेंगे , जिससे आपकी बहुत ही आसानी से और सरल तरीके से आपका काम हो जाएगा |
HELPLINE + 91 7023502815 ( छात्र सेवक )
2. FEES PAYMENT FAILED – महा परेशानी
परेशानी – दोस्तों फीस पेमेंट फ़ैल होना भी सबसे बड़ी समस्या है क्योकि इसमें यानी MLSU में फीस पेमेंट फ़ैल होने के बाद ऑनलाइन हेल्पलाइन में तो सायद ही कोई सपोर्ट मिलता होगा , क्योकि वैसे ही लाइन बहुत बिजी रहती है , पता नहीं आपका नंबर कब लगेगा – और फीस की रकम भी इतनी बड़ी होती है , की कोई मामूली इंसान इसको AFFORD नहीं कर सकता है , की एक बार की फीस FAILED करके भूल सके |
समाधान – हालांकि फीस पेमेंट फ़ैल होने की अधिकतर वजह इसमें रहती तो नहीं है , लेकिन फिर भी कभी CHROME BROWSER या मोबाइल फ़ोन से फीस काटने के चक्कर में पेमेंट फ़ैल हो जाता है तो इससे बचने के लिए आप ध्यान रखे की FEES आप किसी लैपटॉप या कंप्यूटर से ही भरे और उसमे BROWSER – MOZILLA ही रखे , क्योकि इसमें पेमेंट फ़ैल होने की सम्भावना ना के बराबर रहती है |
लेकिन अगर फिर भी कभी फ़ैल हो जाए तो आप समस्त दस्तावेज लेकर उदयपुर के लिए रवानगी करिए और ध्यान रकियेगा की आप उसी फॉर्म के लिए डबल फीस मत भरियेगा , उस पुराने पेमेंट को ही उदयपुर जाकर क्लियर करवाइए | अगर आप किसी परिस्थिथि में डबल फीस काट देते है तो पुराने पेमेंट पर कार्यवायी बहुत ढीले तरीके से होती है |
आप यकीन नहीं करेंगे की अगर में कहू की मेरे मित्र के पिछले साल फैले पेमेंट आज दिन तक वापस नहीं आया और एशे मेरे पास 1 -2 नहीं , कही केस है , जिनके आज दिन तक पैसे MLSU में हिलोरे ले रहे है |
फिर भी अगर आपको सबसे बढ़िया समाधान चाहिए तो निचले दिए नंबर पर एक बार फॉर्म भरने से पहले संपर्क जरुर कर लीजियेगा –
HELPLINE + 91 7023502815 ( छात्र सेवक )
MLSU EXAM FORM – सहायता
दोस्तों एग्जाम फॉर्म भरने के लिए वैसे तो आप स्वयं भर सकते है , लेकिन अगर आपको कोई समस्या है या अपना आवेदन फॉर्म किसी अनुभवी से भरवाना चाहते है तो आप निचे दिए नंबर पर संपर्क करके अपना फॉर्म ऑनलाइन ही भरवा सकते हो और SOFT COPY अपने मोबाइल में तुरंत मंगवा सकते हो , जिसमे आपको किसी भी तरह की रिस्क लेने की जरुरत नहीं –
SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY
+ 91 8302692848, + 91 7220026057
ऊपर दिए गए नंबर काफी समय से कार्य के अनुभवी के है , जो अपनी एक ऑनलाइन SERVICE PROVING COMPANY चलाते है , जिसमे ये आपको हर तरह की सर्विसेज DIGITALALLY ही ऑनलाइन PROVIDE करते है |
जैसे – Aadhar Update, Pan Card , Driving Licence, Passport, Income Tax, Gst आदि ,
इनका कार्य पूर्णतया भरोसेमंद और विश्वशनीय है , की पूरी गारंटी में खुद RJSARKARIYOJANA का फाउंडर खुद लेता हु|
CONCLUTION –
आशा करता हु दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी आज की जानकारी बेहद पसंद आई होगी और आपके जरुरत के अनुरूप आपकी जरुरत पूरी हुई होगी, अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई तो इशे आगे भी अपने सह पाठियो तक शेयर कीजिये , ताकि कोई भी इस जरुरी जानकारी से वंचित ना रहे |