Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

mool niwas praman patra kya hota hai , इसे कैसे बनाये ?

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Mool niwas praman patra एक ऐसा दस्तावेज है जो आपके और हमारे mool niwas का प्रमाण होता है , mool niwas praman patra एक ऐसा ख़ास दस्तावेज जो प्रत्येक राज्य में रहने वाले नागरिको के एक पते पर जिस पर वे निवास करते है , वहा का एक प्रमाण की , यह नागरिक इस गाव , शहर , तहसील , के गली मोहल्ले में यहाँ इतने वर्षो से niwas कर रहे है , तो वह प्रमाण patra आपके मूल निवास का प्रमाण साबित करने वाला प्रमाण patra होता है |  आइये अब थोडा विस्तार से जानते है , Mool niwas praman patra kya hota hai , यह कैसे बनता है , इसकी क्या जरुरत पड़ती है , और इसके क्या लाभ है , आइये तो अब विस्तार से जानते है मुल निवास प्रमाण पत्र के बारे में |

mool niwas praman patra

Mool Niwas Praman Patra – Short Information

दोस्तों Mool Niwas praman patra एक ऐसा दस्तावेज होता है , जो एक रजिस्ट्रार द्वारा , वहा के किसी नागरिक की आवेदन करने पर जारी किया जाता है, यानी में एक नागरिक हु और मुझे mool niwas praman patra की आवश्यकता है , तो में मेरे रजिस्ट्रार में जाकर इस praman patra के लिए आवेदन करूँगा , जिसके बारे बाद उस रजिस्ट्रार द्वारा मुझे कुछ दस्तावेजो की मांग की जा सकती है सबूत के तोर पर , जो मेरे वहा के निवास को साबित करते है , तो जब में उन्हें मेरे किसी स्थान पर niwas का सही प्रमाण दूंगा तब वे उसे जांचेंगे और मुझे एक प्रमाण patra जारी करेंगे जो मेरे मुल निवास का प्रमाण पत्र होगा तो उसे में मुल निवास प्रमाण patra कहूँगा |

Mool Niwas Praman Patra Kya Hota Hai – With Example

आइये अब एक उदहारण के साथ जानते है मुल निवास प्रमाण पत्र के बारे में –  दोस्तों रमेश नाम का एक व्यक्ति  एक गाव – अजारी , पंचायत समिति – जनापुर , तहसील – पिण्डवाडा , जिला – सिरोही , पिन कोड – ३०७०२२ में साल २००१ से निवास करता है , जब से उसके पिताजी वहा कार्य करतें है , और रमेश की पढाई लिखाई बचपन से ही वहा से एक विद्यालय बाबूलाल शिवलाल जोगातर में हुई है , और रमेश अब उच्च अध्ययन के लिए राजकीय महाविद्यालय सिरोही में प्रवेश लेना चाहता है , तो वहा पर उससे मुल निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है , तब उसे कहा जाता है की आप अपने तहसील यानी सम्बंधित रजिस्ट्रार या पंचायत समिति में जाकर यह प्रमाण पत्र बनवाकर लाये | ताकि उसे महाविद्यालय में प्रवेश दिया जा सके | तो यानी एक सरल भाषा में कहे तो – आपके एक निवास के प्रमाण को साबित करने वाला प्रमाण पत्र जिसे मूल निवास प्रमाण पत्र कहा जाता है |

Mool Niwas Praman Patra Kaise Banwaye –

आइये अब जानते है की आप मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते है , क्या क्या दस्तावेज लगते है इसमें , कहा से जारी होगा , हमें क्या क्या करना होगा , पूरी जानकारी एक ही जगह विस्यार से |, राजस्मूथान में मूल निवास बनवाने के कुल २ प्रोसेस है , जिसमे पहला – आप खुद नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर आवेदन कर मूल निवास बनवाना , और दूसरा – आप खुद घर बैठे मूल निवास के लिए आवेदन करे और ऑनलाइन ही मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाए | आइये तो पहले तो हम दस्तावेज एकत्रित कर लेते है , फिर बनाते है मूल निवास प्रमाण पत्र राजस्थान के नागरिको के लिए |

Mool Niwas Praman Patra – दस्तावेजो की सूची

मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ने वाली है |

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. आवेदक के पिताजी का आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड 
  4. पिता का १० वर्ष पूर्व कोई प्रमाण ( जैसे – वोटर आईडी कार्ड )
  5. लाइट या पानी का बिल अगर है तो 
  6. जन आधार कार्ड
  7. आवेदन फॉर्म ( आवेदन फॉर्म आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है )

Mool Niwas Praman Patra के लिए आवेदन ऐसे करे –

आइये तो सबसे पहले हम मूल निवास बनाने के पहले तरीके के बारे में बात करने वाले है , जो ई मित्र सेवा केंद्र से आप मूल निवास बना सकेंगे |

  1. तो इसके लिए पहले आप अपने दस्तावेज एकत्रित कर लेंगे और अब जायेंगे आप अपने नजदीकी केंद्र पर , और वहा जाकर अपने दस्तावेज और भरा हुआ आवेदन फॉर्म ई मित्र धारक को जमा करवाएँगे |
  2. तब ई मित्र धारक आपके लिए ई मित्र केंद्र से आपके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे |
  3. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से टोकन नंबर प्राप्त हो जायेगा |
  4. जिसके बाद आपको ई मित्र धारक को ५० रूपये की राशि का भुगतान कर देना है |
  5. जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म आपके रजिस्ट्रार में जांच के लिए भेज दिया जायेगा |
  6. जहा से अगले ४-५ दिनों में जांचा जायेगा , और उसके बाद वहा से अप्प्रोवे होने के आपके SDM कार्यालय में  जांच के लिए भेजा जायेगा | 
  7. जहा से आपका फॉर्म सेकंड लेवल पर अप्प्रोव हो जायेगा , जिसके बाद आपके उसी ई मित्र केंद्र पर ऑनलाइन पहुच जायेगा |
  8. और साथ ही एक पीडीऍफ़ फाइल आपको WHATSAPP के माध्यम के भेज दी जाएगी |, जिसको आप ई मित्र केंद्र पर जाकर प्रिंट निकलवा सकते हो |

Mool Niwas Praman Patra खुद कैसे बनवाए –

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने खुद घर बैठे बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा , तो आइये जानते है आप खुद इसके लिए अप्लाई कर सकते है |
  2. खुद मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको पहले की तरह ही सारे दस्तावेज एकत्रित कर लेने है , आवेदन फॉर्म के साथ |
  3. जिसके बाद अब आपको इस लिंक पर क्लिक करके sso portal पर आ जाना है , sso id अगर आपकी नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक कर यह विडियो देख देखकर sso id भी बना सकते हो |
  4. जहा से अब आपको इस लिंक पर क्लिक करके ई मित्र पोर्टल रजिस्टर कर लेना है , ई मित्र पोर्टल रजिस्टर करने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हो |
  5. अब आपको ऑनलाइन ई मित्र धारक के पास जैसा पोर्टल होता है , वैसा पोर्टल आपको भी मिल जायेगा |
  6. जहा आपको अब आपको utility पर क्लिक कर लेना है , जिसके बाद अब जन आधार नंबर भर लेना है |
  7. जिसके बाद अब आपको अपना नाम , पता , पिता का नाम , आदि जानकारी भर लेनी है और अंत में दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेना है ,
  8. उसके बाद अगले कुछ दिनों बाद आपके मूल निवास फॉर्म कि जांच होगी , और उसके बाद Approve होने के बाद आपको अपना मूल निवास प्रमाण पत्र आपके दिए गए Whatsapp number पर भेज दिया जायेगा |
  9. अब आप नजदीकी ई मित्र केंद्र जाकर आपको mool niwas print करवा लेना है |

Mool Niwas Praman Patra Home Service

दोस्तों घर बैठे मूल निवास बनाने की एक और सेवा जिसका नाम राजस्थान सरकार की ऑनलाइन सेवा जिसमे आप घर बैठे कोई भी दस्तावेज ऑनलाइन ही बना सकते हो , आइये जानते है  यह सेवा  कैसे करती है काम |

  1. ऑनलाइन मूल निवास बनवाने के लिए आपको निचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है , वहा आपको जो भी दस्तावेज बनवाना है , उसकी जानकारी उन्हें प्रदान कर देनी है |
  2. जिसके बाद अब आपकी जानकारी आपके नजदीकी ई मित्र धारक को भेज दी जाएगी |
  3. अब अगले तय समय में ई मित्र धारक खुद आपके घर आएगा और आपके दस्तावेज एकत्रित करेगा और जब मूल निवास बन जायेगा | तब वही आपको मूल निवास प्रमाण पत्र घर तक पंहुचा कर जायेगा |
  4. जिसके बाद आपका मूल निवास तेयार, और कुछ इस तरीके से आप मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते है |

यह भी जाने : विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र क्या होता है , इसे कैसे बनवाये 

Conclusion :

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी MOOL NIWAS PRAMAN PATRA के बारे में जानकारी बेहद पसंद आई होगी और आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से बेहद संतुस्ट होंगे , अगर जानकारी आपको पसंद आई हो तो इससे अपने दोस्तों तक शेयर जरुर कीजिये , और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे हमें कमेंट करके जरुर बताये , हम आपके हर सवालो का जवाब जरुर देंगे | इसी के साथ जय हिन्द , जय भारत 

Career With RJ Sarkari Yojana :

दोस्तों अगर आप हमारे साथ जुड़ने के इचुअक हो तो हमारे साथ जुड़कर कार्य करना चाहते है , तो आप हमारे निचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके भी हमारे साथ जुड़ सकते हो , और हमारी कंपनी श्री राम डिजिटल सर्विस कंसल्टेंसी के साथ जुड़कर ऑनलाइन ही घर बैठे काम करके अपना करियर बना सकते है | तो आइये मिलकर कुछ बड़ा करते है …

Contact Here

Shri Ram Digital Service Consultancy : + 91 7023502815

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

1 thought on “mool niwas praman patra kya hota hai , इसे कैसे बनाये ?”

Leave a Comment