Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Marriage certificate kaise banaye, विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं , सम्पूर्ण जानकारी –

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Marriage certificate kaise banaye, विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं , आज के इस लेख में आप जानेंगे की विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाए , यानी अगर आपका विवाह हो गया है तो सबसे पहले आपको मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना काफी जरुरी है , इसके लिए आज इस लेख में विस्तार में बताएँगे | तो आइये दोस्तों अब जानते है विस्तार में विवाह प्रमाण पत्र के बारे में |

Marriage certificate kaise banaye

Marriage Certificate / विवाह प्रमाण पत्र – Short Information

मैरिज सर्टिफिकेट यानी विवाह प्रमाणपत्र जिसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह किसी विवाह के बाद बनाया जा रहा है। मैरिट सर्टिफिकेट दो पक्षों यानी वर और वधु में विवाह का प्रमाण होता है, जो दोनों के विवाह की प्रमाणिकता को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज होता है। यह विवाह के बाद बनाया जाता है जो कि लड़की वालो या लड़के वाले किसी भी पक्षकार की ओर से बनाया जा सकता है। इसके लिए मूल आवेदक महिला वर्ग होती है यानी जो वधु होती है वह आवेदक मानी जाती है और उसकी ग्राम पंचायत या संबंधित तहसील से ही बनाया जाता है।

दोस्तों, अगर आप पूरे भारत में चाहे किसी भी राज्य, किसी भी तहसील, किसी भी गांव में निवास करते हो। तो मैरिज सर्टिफिकेट  बनाने का सिर्फ एकमात्र यही तरीका है जिसके बारे में आपको पूरा विस्तार से बताया जाएगा और सभी राज्यों में यही तरीका लागू होगा,  | या हल्का फुल्का एक आधार प्रोसेस थोडा बहुत अलग जरुर हो सकता है ,  तो अधिक जानकारी संबंधित तहसील से भी आप ले सकते हो बाकी आपको। सभी जानकारी यहाँ पर आज उपलब्ध करा दी जाएगी।

विवाह प्रमाण पत्र – आवेदन के लिए पात्रता –

दसतावेज   विवाह प्रमाण पत्र
अधिनियम विवाह हिंदू अधिनियम 1955
जारीकर्ता राज्य सरकार
आवेदन कर्ता शादीशुदा
उद्देश्य बाल विवाह पर रोकथाम
आधिकारिक वेबसाइट www.pehchan.raj.gov.in
आयु सीमा वर की २१ वर्ष और वधु की १८ वर्ष

 

विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज राजस्थान –

  1. वर का आधार कार्ड
  2. वधू का आधार कार्ड
  3. वर के माता – पिता के आधार कार्ड की एक एक प्रतिलिपि |
  4. वर और वधु के दोनों पक्षकारों की ओर से एक एक गवाह के आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल एड्रेस
  7. वर और वधू की दसवीं कक्षा की अंकतालिकाएं
  8. पैन कार्ड अगर है तो
  9. फोटो २-२ पासपोर्ट साइज़
  10. २-२ सामूहिक फोटो
  11. ब्राहमण के आधार कार्ड की प्रतिलिपि

Marriage Cerificate की आवश्कता कहा कहा पड़ती है –

दोस्तों आज के समय अगर कोई वर वधु विवाहित होते है तो सबसे पहले उनको विवाह का प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक होता है , क्योकि सिर्फ इस प्रमाण पत्र के आधार पर भी सभी दस्तावेजो को बनवाया जा सकता है , जैसे आधार में पिता की जगह पति का नाम लगवाना , जन आधार कार्ड में नाम जोड़ना , राशन कार्ड बनवाना , बच्चो के जन्म पर अस्पताल में देने का प्रमाण तो कुल मिलकर विवाह प्रमाण पत्र की जरुरत व्यक्ति को हर काम में पड़ने वाली है इसलिए इसको बनवाना सबसे पहले और जरुरी होता है |

  1. यह भी जाने : यहाँ से बनवाओ आज ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बिना किसी झंझट के –
  2. यह भी जाने : 2024 में Emitra Center शुरू करो और कमाओ 1 लाख महिना

Marriage Certificate Kaise Banaye –

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इस इस लिंक पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है , और फिर इस ऑफलाइन फॉर्म को पूरी तरह भरकर और सभी जरुरी दस्तावेजो को सलग्न कर लेने है , जिसके बाद आपको नोटरी पब्लिक के पास जाकर उस आवेदन फॉर्म को सत्यापित करवा लेना है | फिर ही आपको उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना है , जिसका प्रोसेस हम आगे समझेंगे , स्टेप बाय स्टेप |

यह भी जाने : जन्म प्रमाण पत्र अब बनवाए घर बैठे , बिना कई जाए 

Online Marriage Ceriticate के लिए अप्लाई कैसे करे – 

  1. मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई  करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके पहचान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है।
  2. इसके बाद आपको आमजन आवेदन फॉर्म भरे पर क्लिक करना है,  अब आप को विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के ऑप्शन को चयन करना है।
  3. इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने विवाह प्रमाणपत्र का आवेदन फार्म ओपन होकर आ जाएगा।
  5. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जो जानकारियां पूछी जा रही है, समस्त जानकारीयों को सही सही भर लेना है।
  6. अब आपको अपना आवेदन फॉर्म पूरी तरह देखकर सबमिट कर लेना है।
  7. इसके बाद आपके सामने एक रेफरेंस नंबर आ जाएगा, जिससे आपको कहीं नोट कर लेना है या उसका फोटो खींच लेना है।
  8. अब आप उस आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट भी निकाल ले जो अब आपके सामने प्रिंट करके के लिए अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दी जाएगी ।
  9. उस प्रिंटआउट को निकाल कर अपने आवेदन फार्म के साथ संलग्न कर ले और अब आप अपने नजदीक ही तहसील कार्यालय में पहुंचे, वर और वधु दोनों एक साथ।
  10. अगर आप पंचायत से हो तो अपने नजदीकी पंचायत समिति पधारे , वहाँ जाके अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट करवाएं और वहाँ से अपना विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करें।

Marriage Certificate Status / Download कैसे करे –

  1. मैरिज सर्टिफिकेट का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना है।
  2. अब आप को डाउनलोड सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. यहाँ पर आपके सामने रेफरेंस नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा।
  4. वहाँ आप रिफरेन्स नंबर दर्ज कीजिये और अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अब अगर आपका मेरी सिर्फ बन गया है तो स्टेटस में दिखा दिया जाएगा।
  5. तो वहाँ पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  6. ऐसा करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी नंबर प्राप्त होगा हो। वह ओटीपी नंबर आपको वहाँ दर्ज कर लेना है।
  7. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना।
  8. तुरंत आपका सर्टिफिकेट आपके सामने डाउनलोड होकर आ जायेगा |
  9. तो कुछ इस तरीके से आप अपना विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते।

Marriage Certificate के लिए सहायता कहा से प्राप्त करे – 

मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में अगर आपको किसी एक्सपर्ट का सपोर्ट चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारे प्रोफेशनल एक्स्पर्ट की मदद से भी मेरी सर्टिफिकेट बनवा सकते हो। ना ही आपको कोई झंझट मारी ना ही कोई टेंशन। पूरा काम हमारे एक्स्पर्ट आपको, करवा कर देंगे। तो आइए इस फ़ोन को करिये इस लिंक पर क्लिक करके और साथ में आपको, पहचान पोर्टल संबंधी अन्य सहायता के लिए इंस् टॉल फ्री नम्बर पर कॉल करें या इस ईमेल पर सूचित करें।

  1. PEHCHAN HELPLINE NO. – 1800-180-6875
  2. EMAIL – pehchan.raj@gov.in
  3. CONTACT WITH EXPERT – + 91 7023502815( WHATSAPP ONLY WITH PROPER DOCUMENTS )

IMPORTANT LINKS

Pehchan Official Website Click Here
Marriage Certificate Apply Here Click Here
Certificate Apply With Expert Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join Facebook Group Click Here
Follow On Facebook Click Here
अन्य डिजिटल सेवाओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई यहाँ से करे Click Here
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment