आज के ब्लॉग आर्टिकल में हम पटवारी जमाबंदी, यानी Patwari sign jamabandi कैसे निकाली जाती है , इसके बारे में जानेंगे , यानी पटवारी के डिजिटल हस्ताक्षरित जमाबंदी कैसे निकाली जाती है , इसके बारे में हम जानेंगे , तो आइये हम विस्तृत में E-SIGN जमाबंदी के बारे में जानते है | जिसमे आप बिना पटवारी के कार्यालय तक जाए ऑनलाइन ही घर बैठे पटवारी के साइन वाली जमाबंदी निकाल सकते है |
Patwari Sign Jamabandi कैसे निकाले – Online
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके राजस्थान की भूमि वेबसाइट Apna Khata पर आ जाना है |
- अब आपको अपनी भूमि जिस जिले में है वह जिला चुन लेना है |
- जिले के बाद तहसील और तहसील के बाद गाव का नाम यानी पटवार हल्का चुन लेना है |
- इसके बाद आवेदन करने वाले का नाम , पता , और एरिया का पिन कोड भर लेना है |
- इसके बाद निचे अपनी जमीन का registred khata number / khasara number भर लेना है |
- और अब खोजे पर क्लिक कर लेना है , क्लिक करते है आपके सामने खाता धारक का नाम आ जायेगा |
- जिसको चुनकर ई – हस्ताक्षरित नक़ल पर क्लिक कर देना होगा |
- इसके बाद आपको e-grass portal पर भेज दिया जायेगा | यहाँ आपको GRN प्राप्त होगा |
- इसको पेमेंट करने के बाद अब आपको पोर्टल पर grn नंबर डालने का आप्शन दिखाई देगा , वहा GRN Number भरकर अपनी जमाबंदी को डाउनलोड कर लेना है |
यह जाने : Jio की फ्रेंचाइजी ले और शुरू करे अपना खुद का ० इन्वेस्टमेंट स्वरोजगार , और कमाए १५००० रूपये हर महिना
और बस इस आसन तरीके से आप जमाबंदी खुद ही ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है हो, GRN NUMBER आपको पेमेंट के पश्चात पप्राप्त रसीद पर मिलेंगे |
NOTE : अगर किसी कारण से आप ऑनलाइन जमाबंदी नहीं निकाल सकते है तो हम निचे एक AUTHORISED DIGITAL COMPANY की डिटेल्स भी दे रहे है, आप इनसे संपर्क करके भी अपनी जमाबंदी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |
SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY – +91 7023502815 (WHATSAPP)
आइये अब जानते है एक और नया तरीका जमाबंदी निकालने का , की ई मित्र से पटवारी जमाबंदी कैसे निकाली जाए |
ई-मित्र से डिजिटल जमाबंदी कैसे निकाले –
- E-MITRA से पटवारी हस्ताक्षर जमाबंदी निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपनी ई -मित्र आईडी को लॉग इन कर लेना है |
- अब Utility Search Box में जमाबंदी टाइप कर लेना है |
- इसके बाद आपके सामने जमाबंदी की सर्विस आएगी उसे चुन लेना है |
- अब आवेदक का नाम , पता , जिला , तहसील , गाव , खाता और खसरा नंबर भर कर सबमिट कर देना है |
- अब अगले स्टेप में जमाबंदी की राशी आपके वॉलेट से काट ली जाएगी और आपको अगली स्क्रीन पर भेज दिया जायेगा |
- यहाँ आपको प्रिंट जमाबंदी पर क्लिक कर अपनी जमाबंदी को प्रिंट कर लेना है |
और बस कुछ इस तरीके से आप ई मित्र के माध्यम से पटवारी साईंन वाली जमाबंदी को प्रिंट कर सकते है |
See Video :
1 thought on “पटवारी जमाबंदी कैसे निकाले – Patwari Sign Jamabandi Kaise Nikale Online”