Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Police Verification Rajasthan – चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान – Full Process

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Police Verification Rajasthan

Police Verification Rajasthan – Rajasthan के नागरिको के लिए आज हम आपको Police Verification के बारे में बताने वाले है , की Police Verification क्या होता है , यानी जिसको चरित्र प्रमाण पत्र भी कहा जाता है | जो एक प्रकार का जरुरी दस्तावेज है , जिसके वैधता ६ माह तक की होती है , एक बार इसको बनवाने के बाद ६ माह तक इस दस्तावेज को आपको USE कर सकते है | ६ माह बाद अगर आपको फिर से इसकी जरुरत पड़ती है तो आप नया बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है |

आइये जानते है चरित्र प्रमाण पत्र के बारे में –

चरित्र प्रमाण पत्र आपके चरित्र को दर्शाने वाला एक ऐसा दस्तावेज है , जो आपकी कही भी सरकारी नोकरी, प्राइवेट नोकरी , कार्य स्थल , पासपोर्ट जैसे दस्तावेज आदि में जरुरत पड़ने वाला सबसे अहम डाक्यूमेंट्स है जिसके जरिये यह पता लगाया जाता है , की कही आप पर कोई आपराधिक कार्य वाही का आरोप तो नहीं है, यानी आप पर कोई आपराधिक श्रेणी में आने वाला कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है , जिसके जरिये आप पर लगने वाले आपराधिक मुकदमो की पुष्टि हो जाती है, ताकि सामने वाला व्यक्ति आप पर विश्वास कर आपके चरित्र का पता लगा सके |

किसी भी व्यक्ति के चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता आर्मी , पुलिस या अन्य सरकारी नौकरी या प्राइवेट नोकरी के दौरान पड़ती है। उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है तत्पश्चात पुलिस यह पता लगाती है कि आप किसी तरह के कानूनी कार्रवाई में मौजूद है या नहीं, उसके बाद आपके चरित्र के आकलन के अनुसार एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, आप उस सर्टिफिकेट को जरुरी जगह पर जमा करवा सकते है

राजस्थांन में Police Charactor Certificate / चरित्र प्रमाण पत्र / नागरिक चरित्र प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है , और इसकी वैधता ६ माह की होती है , ६ माह बाद यह स्वत Invalid हो जाता है, जिसको बाद म प्रयोग में नहीं लाया जा सकता | यह दस्तावेज नागरिक पर समस्त प्रकार की FIR और CASE को देखने के पश्चात् दिया जाता है |

POLICE VERIFICATON RAJASTHAN – जरुरी दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. निवास का एक प्रमाण ( आप कितने वर्षो से इस स्थान पर रहे है , निवास का प्रमाण )
  5. पासपोर्ट फोटो
  6. मूल निवास
  7. वोटर कार्ड

( इन सभी में से कोई 2 दस्तावेज और एक फोटो आपको जरुरी है )

Also Read : Spice Money Agent Kaise bane – कमाये 30000 रूपये महिना – FREE!

पुलिस वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कैसे करे –

  1. Police Verifcation के लिए ऑनलाइन Apply करने के लिए आपको सबसे पहले अपना EMitra Portal लॉग इन कर लेना है |
  2. अगर आप आम नागरिक है तो भी निश्चिंत रहकर इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते रहिये, आपके लिए घर बैठे भी पुलिस वेरिफिकेशन का तरीका अभी हम आपको बताएँगे |
  3. आपको emitra के utility सेक्शन में police verification की सर्विस को ओपन कर लेना है |
  4. अब आपको अपना नाम , पता , डेट ऑफ़ बिर्थ आदि जैसी जरुरी जानकारी जो वहा पूछी जाती है वो भर लेनी है |
  5. इसके बाद आपको निवास की अवधि भरकर अपने जरुरी दस्तावेजो की एक प्रति अपलोड कर लेनी है |
  6. अब आपके सामने आपके आवेदन को सबमिट कर लेना है और जो प्रति आएगी उसे डाउनलोड कर अपने पास रक् लेनी है |
  7. अब आपको 1 से 2 दिन बाद आपको नजदीकी थाने कॉल आएगा आपको अपने जरुरी दस्तावेज लेकर जो आपने आवेदन में अपलोड किए है वह लेकर जाना है |
  8. जिसके बाद अब आपके दस्तावेजो की जांच की जाएगी और पुलिस अपने स्तर पर कार्यवाही करेगी और फिर आपको चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर देगी |

पुलिस वेरिफिकेशन डाउनलोड एंड प्रिंट – PRINT YOUR POLICE VERIFICATION RAJASTHAN

  1. POLICE VERIFICATION PRINT करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
  2. अब आपको emitra से निकली रसीद पर टोकन नंबर लिखे होंगे वो वहा सर्च बॉक्स यानि टोकन नंबर वाले बॉक्स में भर देने है |
  3. अब आपके सामने आपका सर्टिफिकेट आ जायेगा उसको प्रिंट करके अपने पास रख लेना है |
  4. और इशे अब आप अपनी जरुरत की जगह पर जमा करवा सकते हो |

POLICE VERIFICATION खुद घर बैठे कैसे बनवाए –

पुलिस VERITIFICATION घर बैठे बनवाने के लिए आप निचे दी गई digital service agency से संपर्क कर सकते है, ये राजस्थान में पिछले १० वर्षो से अपने डिजिटल सेवाए आम जन तक तक पंहुचा रहे है और इनका उद्देश्य है की २०३० तक राजस्थान को डिजिटल सेक्टर में पुरे देश में नंबर १ लाना है,ये अपनी सेवाए बहुत ही भरोसे के साथ और सरकार द्वारा जारी कीमत के हिसाब से सेवाए प्रदान करते है , सबसे बड़ी बात की ये राजस्थान सरकार द्वारा वेध और registred firm है |

SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY

+91 8302692848 + 91 7220026057

Contact With Registred Digital Service Agency –

आशा करते है तो आपको आज की दी गयी जानकारी बेहद पसंद आई होगी, जानकारी पसंद आई तो इशे आगे भी शेयर कीजिये और हमारी वेबसाइट को भी अपने बुकमार्क में सेव जरुर कीजियेगा | आइये अब जान लेते है आपके कुछ सवालों के भी जवाब – आज के इस टॉपिक से सम्बंधित –

Q&A.

Q. 1 Police Verification Rajathan Apply –

उत्तर – इसका जवाब हम आपको ऊपर आर्टिकल में दे चुके है |

Q. 2 Police Verification Rajasthan Fees –

उत्तर – २६० रूपये मात्र

Q. 3 Police Verification rajasthan status –

उत्तर – इसका स्टेटस देखने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है और अपने पुलिस वेरिफिकेशन का स्टेटस चेअक कर लेना है |

Q. 4 Police Verifcation Rajasthan Form –

उत्तर – Police verification rajasthan form के अप्लाई का प्रोसेस आपको पूरा इस आर्टिकल में बताया गया है |

Q. 5 Police Veritication Rajasthan Emitra

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन ई मित्र से आवेदन करने प्रोसेस आपको ऊपर आर्टिकल में बता दिया गया है |

Q.6 Police Verification Rajasthan Process

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन ई मित्र से आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आपको ऊपर आर्टिकल में बता दिया गया है |

Q.7 Police Verification Rajasthan Download

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन ई मित्र से आवेदन करने का और डाउनलोड करने का सम्पूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आपको ऊपर आर्टिकल में बता दिया गया है |

Q.8 Police Verification Rajasthan Online

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन राजस्थान की सम्पूर्ण प्रक्रिया आपको इस प्रोसेस में बता दी गयी है | कृपया ऊपर दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े |

Q.9 Police Verification Rajasthan Required documents.

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन करने के लिए जरुरी दस्तावेजो की सूचि ऊपर दी गयी है –

Q. 10 भारत में पुलिस सत्यापन क्या है?

उत्तर – पुलिस वेरिफिकेशन आपके ऊपर चल रहे आपराधिक रिकॉर्ड और FIR की पुष्टि करता है |

Q. 12 पुलिस वेरिफिकेशन कितने दिन में बनता है –

उत्तर -आवेदन करने के पश्चात १० से १५ दिनों में आपका पुलिस वेरिफिकेशन बन जाता है | जिसके बाद अब आप इशे प्रिंट कर सकते है |

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

21 thoughts on “Police Verification Rajasthan – चरित्र प्रमाण पत्र राजस्थान – Full Process”

Leave a Comment