Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – Apply Online, Notication , Information , पूरी जानकारी विस्तृत में |

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

आज के इस लेख में आप जानेंगे की Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 के फॉर्म कब शुरू होने वाले है , और इसके फॉर्म कैसे भरे जायेंगे , Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 के फॉर्म हम ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे भर सकते है , क्या क्या दस्तावेज लगेंगे और साथ ही इसकी फीस , आवेदन करने का तरीका आदि जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है , तो बने रहे इस लेख के अंत तक rajasthan uttar matric scholarship yojana 2023 की पूरी विस्तृत जानकारी के लिए |

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – Short Information

दोस्तों जिस छात्रवृति योजना का आप बेसब्री से इन्तजार कर रहे हो , वो छात्रवृति अब अक्टूबर माह में शुरू होने वाली है , जिसका नोटिफिकेशन अब जारी हो चूका है , जिसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययन कर रहे छात्र – छात्राओ को इस योजना का लाभ मिलने वाला है , तो इसके लिए आप ऑनलाइन ही अपनी sso id से भी अपना फॉर्म भर सकते हो , साथ ही आप अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हो | उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन १५ अक्टूबर २०२३ से १५ नवम्बर २०२३ तक कर सकते हो | आइये तो अब जानते है इस छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्यता , आवेदन राशी , आयु की सीमा , दस्तावेज , आवेदन की प्रक्रिया , और साथ ही इस उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति  २०२३ का official Nofitication.

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – IMPORTANT DATES

आवेदन शुरू होने की तारिक १५ अक्टूबर २०२३
आवेदन की अंतिम तिथि १५ नवम्बर २०२३

 

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 –  FEES

आवेदन करने की फीस नि: शुल्क

 

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना – योग्यता

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना २०२३ के लिए आवेदन करने के लिए सबसे मुख्य योग्यता आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने चाहिए , शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अध्ययन कर रहे समस्त छात्र जो इन समस्त श्रेणियो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु समुदाय, गिरासी एवं भिश्ती समुदाय तथा मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति में राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय स्तर की राजकीय शिक्षण संस्थानों में प्रवेशित या अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है | ये समस्त छात्र और छात्राओ सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता विभाग (SJE) या SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in/signin के माध्यम से आप ऑनलाइन भर सकते हो |

यह भी जाने :

  1. SSO ID क्या होती है , और इसे कैसे बनाया जाता है अपने मोबाइल से , जाने सम्पूर्ण जानकारी विस्तृत में 
  2. क्या आपके पास अपना जन आधार कार्ड नहीं है , आपके पास अपना पुराना भामाशाह कार्ड है तो अभी तुरंत यहाँ से डाउनलोड करो अपना जन आधार कार्ड अपने मोबाइल फ़ोन से तुरंत 

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना २०२३ – आय सीमा

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना के लिए समाज कल्याण विभाग ने आयु सीमा निर्धारित की है , जो कुछ इस प्रकार से है |

  1. अनुसूचित जाति SC , अनुसूचित जनजाति ST , अति पिछड़ा वर्ग ( पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग ), डॉक्टर अम्बेडकर  आर्थिक पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, विमुक्त गुमन्तु एवं अर्ध घुमंतु  , गिरासी एवं भिस्ती समुदाय , इन समस्त श्रेणियो में आपकी परिवार की वार्षिक आय २ लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  2. मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  3. डॉ आंबेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं डॉक्टर अंबेडकर विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु में निम्नलिखित 17 श्रेणियां वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे , बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र अनत्योदय कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र, स्टेट बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री या पुत्र, अनाथ बालिका या बालक, विधवा खुद, विधवा की पुत्री या पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री या पुत्र, विशेष योग्यजन खुद, विशेष योग्यजन की पुत्री या पुत्र। , इन समस्त श्रेणी के छात्र – छात्रा के गत परीक्षा में न्यूनतम 60% प्राप्तांक होने जरुरी है |

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 –  Documents Required

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृती योजना २०२३ में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है –

  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • वर्तमान सत्र की फीस की रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • बैंक अकाउंट खाता संख्या एवं पासबुक
  • बीपीएल कार्ड (यदि है तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, जिसका विद्यार्थी लाभ चाहता है।

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – विद्यार्थी की आधारभूत सूचना एवं आय विवरण में परिवर्तन

विद्यार्थी के शैक्षिक रिकार्ड एवं जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा दोनों एक समान होने चाहिए। नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, माता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय का विवरण आदि जनाधार पोर्टल से लिया जा रहा है। इसलिए विद्यार्थी के शैक्षिक रिकार्ड एवं जन आधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में भिन्नता नहीं होनी चाहिए। यदि डाटा अलग है, तो जनाधार कार्ड में संशोधन करवा लेना चाहिए। अन्यथा समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की रहेगी |

Uttar Matric Scholarship 2023 Rajasthan – शिक्षण संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन

विद्यार्थी को छात्रवृत्ति पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थान एवं पाठ्यक्रम का चयन सावधानीपूर्वक करना चाहिए। यदि विद्यार्थी द्वारा गलत शैक्षणिक संस्थान/ पाठ्यक्रम/ योजना अथवा अन्य का चयन किया जाता है, तो इस आधार पर आवेदन स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थी खुद जिम्मेदार होगा। इसलिए विद्यार्थी को छात्रवृत्ति पोर्टल पर शैक्षणिक संस्थान अथवा पाठ्यक्रम का ध्यान पूर्वक चयन करना होगा।

 

Uttar Matric Scholarship Rajasthan – Biomatic Attendece

विद्यार्थी जिस संस्था के महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है ,और कॉलेज के अध्यापकों या संस्था प्रधान की सहायता से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवा सकता है।, विद्यार्थी द्वारा आवेदन को शिक्षण संस्थान में प्रथम बार अग्रेषित किए जाने के पश्चात से ही विभाग द्वारा आवेदन का निस्तारण होने तक माह में कम से कम एक बार शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर छात्रवृत्ति पोर्टल पर आधार बेस्ट बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। जिसके अभाव में आवेदन अग्रेषित एवं स्वीकृत किया जाना संभव नहीं है। इस हेतु शिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर बायोमेट्रिक उपस्थिति डिवाइस को पंजीकृत किया जाना होगा। तभी विद्यार्थी को छात्रवृती का लाभ मिल सकेगा , अन्यथा उसकी छात्रवृत्ति विभाग द्वारा रोकी जा सकती है |

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – Apply Online

rajasthan uttar matric scholarship yojana 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना है , इसके लिए आपको समस्त दस्तावेज लेकर नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना है , और वहा से आवेदन करना है ,  और अगर आप खुद आवेदन करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फोलो करना है |

  1. सबसे पहले आपको निचे दी गयी लिंक से Official Notification को डाउनलोड कर पढ़ लेना है , इसके बाद ही आपको ऑनलाइन आवेदन करना है |
  2. अब आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर अपने SSO Portal को अपनी Id & Password से लॉग इन कर लेना है |
  3. इसके बाद अब आपको Sje Scholarship के आप्शन का चयन कर लेना है |
  4. अब आपको अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर लेना है , जिसमे अपने नाम , पिता का नाम , इत्यादि बेसिक जानकारियो को भर लेना है और प्रोफाइल सेव कर लेनी है |
  5. अब आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक कर लेना है , जिसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा , उसमे पूछी गयी जानकारी भर लेनी है और उसके साथ ही दस्तावेजो को अपलोड कर लेना है |
  6. साथ ही अब आपको अपनी बैंक की खाता संख्या और नाम सभी डिटेल्स को सही तरीके से भर लेनी है और फिर अंत में अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेना है |
  7. इसके बाद आपको अपने भरे हुए फॉर्म की प्रति की प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेनी है |

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – Status Cheak

  1. स्टेटस देखने के लिए आपको अपनी sso id को log in कर लेना है |
  2. अब आपको sje scholarship के आप्शन पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपको वहा अपना भरा हुआ फॉर्म देखने को मिल जायेगा |
  4. जिसके बाद वहा से आपको सबसे निचे की और फॉर्म स्टेटस देखने को ,मिल जायेगा|
  5. यहाँ से आप पता कर सकते हो , की आप आवेदन किस स्टेटस पर पेंडिंग है |

 

RELETED LINKS

APPLY FROM HERE  Click Here
OFFICIAL NOTIFICIATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here
AGE CALCULATOR Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल व्हाट्सप्प ग्रुप Click Here
राजस्थान शिक्षा समाचार ऑफिसियल टेलीग्राम ग्रुप  Click Here

 

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

1 thought on “Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2023 – Apply Online, Notication , Information , पूरी जानकारी विस्तृत में |”

  1. Aapka Blog Bahut Acha Hai. Or Apne Bahut Achchi jankari Di. Aise Hi Achche Article Likhte Rahe. Thanks For Sharing

    Reply

Leave a Comment