Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Process , अब कही भी सफर करे , अपनी टिकट खुद बुक करे सिर्फ मोबाइल से और निश्चिंत होकर पूरी करे अपनी यात्रा , अब जाना हो आपको कही भी आप राजस्थान रोडवेज बस की टिकट घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बुक कर सकते है , तो आइये अब आज के इस ब्लॉग में आपको हम राजस्थान रोडवेज बस की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक की जाती है , यानी How to book rsrtc bus ticket online from mobile phone , तो चलिए अब थोड़ा विस्तार से जान लेते है Rajasthan roadways bus ticket booking के प्रोसेस को |
Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking – Short Information
आमतौर पर आपने देखा होगा , की आप या हम जब भी राजस्थान रोडवेज बसों से कभी सफर करते है , तो हम हमेशा हमारा टिकट टिकट कंडक्टर से ही लेते है , और फिर यात्रा करते है , लेकिन टिकट कंडक्टर से टिकट लेने के बाद भी बहुत से यात्री ऐसे होते है , जिन्हे बस में सीट नहीं मिलती है , ऐसे में यात्री पैसे देकर भी खड़े खड़े यात्रा करते है, तो ऐसे में आप कही बार सोचते हो , कंडक्टर ने पैसे भी ले लिए और सीट भी नहीं दी , तो ऐसे में भाइयो गलती उनकी बिलकुल भी नहीं है, आज के टाइम में एक बस में सीट लिमिटेड और यात्री अनलिमिटेड तो कंडक्टर बाबू सीट कहा से देंगे | तो ऐसे में सवाल उठता है , की हमें सीट कहा से मिलेगी , तो आइये जानते है इस ब्लॉग में की आपको रोडवेज बस में सीट कैसे मिलेगी |जिसके लिए आज हम Rajasthan Roadwaya Bus ticket booking के प्रोसेस को जानने वाले है |
Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking क्या है ?
Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking , किसी बस या ट्रैन में होने में होने वाले Reservation की तरह है, जिसमे आपने देखा होगा की आमतौर पर हम हमेशा एक ट्रैन में सफर करते है , जिसके लिए हम एडवांस में रेल टिकट की बुकिंग करते है , जिसके बाद एक निश्चित तिथि में एक निश्चित दुरी के लिए उस ट्रैन में हमारी सीट बुक रहती है , उस पर आप जाकर आराम से बैठ कर अपनी यात्रा पूरी कर सकते है | ठीक उसी तरह Rsrtc Bus Ticket Booking यानी जिन यात्रिओ को राजस्थान रोडवेज की बस में एक निश्चित स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करनी है , उन्हें अपनी यात्रा तक की दुरी की टिकट ऑनलाइन बुक करा लेनी है , ताकि आपको कंडक्टर बाबू से टिकट ना खरीदनी पड़े , इसके बहुत सारे फायदे है , जिनके बारे में आगे जानेंगे |
RSRTC Ticket Online Booking के फायदे ?
- Rajasthan Roadways की बस में टिकट बुकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होता है , की आपकी सीट फिक्स बुक हो जाती है , यानी अब उस सीट पर किसी के भी पिता जी का हक़ नहीं है , अगर आपकी वह सीट बुक कर ली है , एवं भुगतान कर दिया है तो अब वह सीट आपकी है , उस पर बैठकर आप आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते है |
- जबकि बस में आप जो कंडक्टर को किराया देते है , वो एक यात्रा के बतौर देते हो , उसमे आपकी सीट की कोई गारंटी नहीं होती है |
- बस टिकट बुकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा आपको sms के माध्यम से भी टिकट बुकिंग का अलर्ट प्राप्त होता है , जिसमे बस नंबर और बस के आने का समय होता है ,जबकि नार्मल तरीके से आपको कोई sms alert नहीं मिलता है |
- टिकट को प्रिंट निकाल कर सहेजने की जरुरत नहीं , इसे आप मोबाइल में भी रख सकते हो , जिससे कागजो की भी बचत होगी , और पर्यावरण के लिए भी हितकारी होगा |
- और भी अनेको फायदे है ,Rajasthan Roadways Bus में ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के |
Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Kaise Kare – Online
आइये अब हम आपको बताते है की ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से राजस्थान रोडवेज की टिकट कैसे बुक कर पाएंगे , जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
- रोडवेज बस की टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
- अब आपको FROM STOP ( जहा से यात्रा करनी है ) से TO STOP (जहा तक यात्रा करनी है ) उस जगह का नाम सेलेक्ट कर लेना है , उसके बाद तारिक का चयन कर लेना है और फिर सर्च पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपके सामने उस रूट की सभी बड़े आपको नजर आ जाएगी , जिसमे से आपको उस को चुन लेना है अपने समय के अनुसार |
- अब आपको उस चयनित बस के सामने SHOW AVAILIBITY के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी बस में SEAT SHOW AVAILIBITY को देख लेना है |
- अब आपको वह बुक टिकट का ऑप्शन दिखेगा वह क्लिक कर लेना है |
- जिसके बाद एक नई पेज खुलेगा ,जिसमे यात्री की बेसिक जानकारी भर लेनी है , जैसे नाम , उम्र , लिंग , यात्रा कहा से करनी है , कहा तक करनी है , आदि |
- अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर बस टिकट का पेमेंट ऑनलाइन कर देना है , जिसके लिए आप डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो |
- पेमेंट करने के तुरंत बाद आप सामने RSRTC TICKET की पीडीऍफ़ आ जाएगी , जिसे अपने मोबाइल में सेव कर लेनी है |
Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Kaise Kare – OFFLINE
आइये अब हम आपको बताते है की OFFLINE RAJASTHAN ROADWAYS की टिकट कैसे बुक कर पाएंगे , जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी बस डिपो पर जाना होगा |
- वहां जाकर आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स उन्हें बतानी होगी ,जैसे नाम उम्र इत्यादि |
- उसके बाद यात्रा की डिटेल , फिर स्टेशन पर आपको वही बाबूजी आपको टिकट थमा देंगे , फिर आपको अपनी टिकट राशि का भुगतान कर घर आ जाना है |
- अब जिस दिन यात्रा है उस दिन उस समय अपने स्टॉप पर जाकर बस में बैठकर यात्रा शुरू करो |
Rajasthan Roadwaya Bus Ticket – Payment Fail Process
राजस्थान रोडवेज बस टिकट का पेमेंट फ़ैल हो जाने या टिकट बुक नहीं होने पर आप निचे दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |
SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY – +91 7023502815 , Email- help@rjsarkariyojana.com
IMPORTANT LINKS
Rsrtc Ticket Booking | Click Here |
RSRTC Official Website | Click Here |
Roadways Bus Ticket Full Process (Video ) | Click Here |
Join Our Official Whatsapp Group | Click Here |
Join Our Official Telegram Group | Click Here |