Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking , अब कही भी सफर करे , अपनी टिकट खुद बुक करे सिर्फ मोबाइल से , Rsrtc Bus Ticket booking Process

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Process , अब कही भी सफर करे , अपनी टिकट खुद बुक करे सिर्फ मोबाइल से और निश्चिंत होकर पूरी करे अपनी यात्रा , अब जाना हो आपको कही भी आप राजस्थान रोडवेज बस की टिकट घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से बुक कर सकते है , तो आइये अब आज के इस ब्लॉग में आपको हम राजस्थान रोडवेज बस की टिकट ऑनलाइन कैसे बुक की जाती है , यानी How to book rsrtc bus ticket online from mobile phone , तो चलिए अब थोड़ा विस्तार से जान लेते है Rajasthan roadways bus ticket booking के प्रोसेस को |

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking – Short Information

आमतौर पर आपने देखा होगा , की आप या हम जब भी राजस्थान रोडवेज बसों से कभी सफर करते है , तो हम हमेशा हमारा टिकट टिकट कंडक्टर से ही लेते है , और फिर यात्रा करते है , लेकिन टिकट कंडक्टर से टिकट लेने के बाद भी बहुत से यात्री ऐसे होते है , जिन्हे बस में सीट नहीं मिलती है , ऐसे में यात्री पैसे देकर भी खड़े खड़े यात्रा करते है, तो ऐसे में आप कही बार सोचते हो , कंडक्टर ने पैसे भी ले लिए और सीट भी नहीं दी , तो ऐसे में भाइयो गलती उनकी बिलकुल भी नहीं है, आज के टाइम में एक बस में सीट लिमिटेड और यात्री अनलिमिटेड तो कंडक्टर बाबू सीट कहा से देंगे | तो ऐसे में सवाल उठता है , की हमें सीट कहा से मिलेगी , तो आइये जानते है इस ब्लॉग में की आपको रोडवेज बस में सीट कैसे मिलेगी |जिसके लिए आज हम Rajasthan Roadwaya Bus ticket booking के प्रोसेस को जानने वाले है |

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking क्या है ?

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking , किसी बस या ट्रैन में होने में होने वाले Reservation की तरह है, जिसमे आपने देखा होगा की आमतौर पर हम हमेशा एक ट्रैन में सफर करते है , जिसके लिए हम एडवांस में रेल टिकट की बुकिंग करते है , जिसके बाद एक निश्चित तिथि में एक निश्चित दुरी के लिए उस ट्रैन में हमारी सीट बुक रहती है , उस पर आप जाकर आराम से बैठ कर अपनी यात्रा पूरी कर सकते है | ठीक उसी तरह Rsrtc Bus Ticket Booking यानी जिन यात्रिओ को राजस्थान रोडवेज की बस में एक निश्चित स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करनी है , उन्हें अपनी यात्रा तक की दुरी की टिकट ऑनलाइन बुक करा लेनी है , ताकि आपको कंडक्टर बाबू से टिकट ना खरीदनी पड़े , इसके बहुत सारे फायदे है , जिनके बारे में आगे जानेंगे |

RSRTC Ticket Online Booking के फायदे ?

  1. Rajasthan Roadways की बस में टिकट बुकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होता है , की आपकी सीट फिक्स बुक हो जाती है , यानी अब उस सीट पर किसी के भी पिता जी का हक़ नहीं है , अगर आपकी वह सीट बुक कर ली है , एवं भुगतान कर दिया है तो अब वह सीट आपकी है , उस पर बैठकर आप आराम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते है |
  2. जबकि बस में आप जो कंडक्टर को किराया देते है , वो एक यात्रा के बतौर देते हो , उसमे आपकी सीट की कोई गारंटी नहीं होती है |
  3. बस टिकट बुकिंग करने का सबसे बड़ा फायदा आपको sms के माध्यम से भी टिकट बुकिंग का अलर्ट प्राप्त होता है , जिसमे बस नंबर और बस के आने का समय होता है ,जबकि नार्मल तरीके से आपको कोई sms alert नहीं मिलता है |
  4. टिकट को प्रिंट निकाल कर सहेजने की जरुरत नहीं , इसे आप मोबाइल में भी रख सकते हो , जिससे कागजो की भी बचत होगी , और पर्यावरण के लिए भी हितकारी होगा |
  5. और भी अनेको फायदे है ,Rajasthan Roadways Bus में ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के |

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Kaise Kare – Online

आइये अब हम आपको बताते है की ऑनलाइन अपने मोबाइल फ़ोन से राजस्थान रोडवेज की टिकट कैसे बुक कर पाएंगे , जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  1. रोडवेज बस की टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
  2. अब आपको FROM STOP ( जहा से यात्रा करनी है ) से TO STOP (जहा तक यात्रा करनी है ) उस जगह का नाम सेलेक्ट कर लेना है , उसके बाद तारिक का चयन कर लेना है और फिर सर्च पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपके सामने उस रूट की सभी बड़े आपको नजर आ जाएगी , जिसमे से आपको उस को चुन लेना है अपने समय के अनुसार |
  4. अब आपको उस चयनित बस के सामने SHOW AVAILIBITY के ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी बस में SEAT SHOW AVAILIBITY को देख लेना है |
  5. अब आपको वह बुक टिकट का ऑप्शन दिखेगा वह क्लिक कर लेना है |
  6. जिसके बाद एक नई पेज खुलेगा ,जिसमे यात्री की बेसिक जानकारी भर लेनी है , जैसे नाम , उम्र , लिंग , यात्रा कहा से करनी है , कहा तक करनी है , आदि |
  7. अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर बस टिकट का पेमेंट ऑनलाइन कर देना है , जिसके लिए आप डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो |
  8. पेमेंट करने के तुरंत बाद आप सामने RSRTC TICKET की पीडीऍफ़ आ जाएगी , जिसे अपने मोबाइल में सेव कर लेनी है |

Rajasthan Roadways Bus Ticket Booking Kaise Kare – OFFLINE

आइये अब हम आपको बताते है की OFFLINE RAJASTHAN ROADWAYS की टिकट कैसे बुक कर पाएंगे , जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  1. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बस डिपो पर जाना होगा |
  2. वहां जाकर आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स उन्हें बतानी होगी ,जैसे नाम उम्र इत्यादि |
  3. उसके बाद यात्रा की डिटेल , फिर स्टेशन पर आपको वही बाबूजी आपको टिकट थमा देंगे , फिर आपको अपनी टिकट राशि का भुगतान कर घर आ जाना है |
  4. अब जिस दिन यात्रा है उस दिन उस समय अपने स्टॉप पर जाकर बस में बैठकर यात्रा शुरू करो |

Rajasthan Roadwaya Bus Ticket – Payment Fail Process

राजस्थान रोडवेज बस टिकट का पेमेंट फ़ैल हो जाने या टिकट बुक नहीं होने पर आप निचे दिए गए नंबर पर भी संपर्क कर सकते है |

SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY – +91 7023502815 , Email- help@rjsarkariyojana.com

IMPORTANT LINKS

Rsrtc Ticket BookingClick Here
RSRTC Official WebsiteClick Here
Roadways Bus Ticket Full Process (Video )Click Here
Join Our Official Whatsapp GroupClick Here
Join Our Official Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment