Aadhar card se fraud , आधार कार्ड के इस ऑप्शन को आज ही कर दे बंद , नही तो हो सकता है बड़ा हादसा , Aadhar Biggest Mistake in 2023, Aadhar Official Twitter Account से UIDAI ने Official Announsement कर दी इस बड़ी बात की जानकारी , बीते कुछ समय से आधार ने देखा की लोगो की एक बड़ी गलती की वजह से अधिकतर लोग इस हादसे के शिकार हो रहे है , आधार ने अपने ऑफिसियल Twitter Handle के जरिये घोषणा की है इस ख़ास बात की , आइये जानते है आधार ने क्या बड़ी जानकारी साझा की , जिसको आपको जानना बेहद जरुरी है |
Aadhar Biggest Mistake In 2023
बीते कुछ समय से आधार कार्ड से बहुत ही बड़ा आम जनता से साथ फ्रॉड हो रहा है , जिसके कारन बहुत सारे लोगो के बैंक खातों से लाखो करोडो रूपये का फ्रॉड किया जा रहा है , आम जनता यानी आप में से या हम से अधिकतर आम जनता जैसे ही हम किसी साइबर कैफ़े , ई -मित्र , जन सेवा केंद्र आदि पर जैसे ही पैसे निकलने जाते है तब कही लोग आपका फिंगर प्रिंट Capture कर लेते है |
आम तौर पर जब आप किसी जन सेवा केंद्र पर पैसे निकलवाने जाते है , तब जन सेवा केंद्र सचालक आपसे आधार कार्ड की मांग करते है , फिर आपके आधार नंबर को उनके सिस्टम में लगाते है और फिर आपको फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर लगाने को कहते है , और बश ऐसा करते ही , आपकी फिंगरप्रिंट उनकी मशीन पर छप जाती है , उस वक़्त आपकी निकली गयी रकम आपको निकाल कर दे दी जाती है , और फिर आपके जाने के बाद उस मशीन से प्रिंट का डुबलीकेट तैयार कर लेते है , और बस फिर आपके साथ फ्रॉड की तेयारी हो सकती है |
Aadhar से फ्रॉड कैसे होता है ?
जब आप पैसे निकाल कर चले जाते हो , तो आपके जाने के पास कोई ई-मित्र जिसकी मंशा फ्रॉड करने की हो , तो वह आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन कर आपके जाने के बाद आपके खाते में देखे हुए बैलेंस के बाद आपके पैसे को उड़ा सकता है |जब कोई भी व्यक्ति पैसे निकलता है तब आपका फिंगरप्रिंट यूज़ होता है , और आपका फिंगरप्रिंट तो उस ईमित्र संचालक के पास कैप्चर रहा है तो वही संचालक आपके उसी फिंगरप्रिंट का उपयोग करके आपके खाते से पैसे निकाल सकता है और फिर खाता खाली |
Aadhar Fingarprint Fraud से कैसे बचा जा सकता है ?
Aadhar fingarprint Fraud आधार फिंगरप्रिंट फ्रॉड से बचने के लिए आपको हमेशा आधार से जुडा रहना चाहिए , यानी मेरा मतलब आपको अपने आधार में Biomatric Authentication ऑफ रखना है |और जब भी आपको आधार में फिंगरप्रिंट लगाने की जरुरत पड़े तब आपको अपने आधार की Biomatric Authentication को on कर लेना है , जिसके बाद वो Authentication स्वतः ही थोड़ी देर में off हो जाएगी | फिर कोई भी चाहकर भी आपके आधार को Biomatric के माध्यम से एक्सेस नहीं कर पायेगा | तो आइये अब जानते है कैसे करे ?
Aadhar Biomatric Off / Lock Kaise Kare –
- आधार biomatric off करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर आधार के ऑफिसियल पोर्टल पर आ जाना होगा|
- अब यहाँ आपको पोर्टल के होम पेज पर आधार lock/unlock का ऑप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको अगली स्क्रीन पर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके के ऑप्शन को चुन लेना है |
- जिसके बाद अपने आधार वर्चुअल नंबर , नाम , एरिया पिन कोड और केपछा कोड भर कर सेंड ओटीपि पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको Otp नंबर भर देना है जो आपके मोबाइल पर आपको प्राप्त हुआ होगा , उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है और फाइनल लॉक आधार पर क्लिक कर लेना है |
- अब फिर बस कुछ इस तरीके से आपका आधार लॉक हो जायेगा |
Aadhar Biomatric On / Unlock Kaise Kare –
- आधार को cc करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको अनलॉक आधार पर क्लिक करना है|
- अब आपको अगली स्क्रीन पर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके के ऑप्शन को चुन लेना है |
- जिसके बाद अपने आधार वर्चुअल नंबर और केपछा कोड भर कर सेंड ओटीपि पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपको Otp नंबर भर देना है जो आपके मोबाइल पर आपको प्राप्त हुआ होगा , उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है और फाइनल अनलॉक आधार पर क्लिक कर लेना है |
- अब फिर बस कुछ इस तरीके से आपका आधार अनलॉक हो जायेगा |
IMPORTANT LINKS
Aadhar Lock/Unlock From Here | Click Here |
Lock/Unlock Process (In Hindi – Youtube) | Click Here |
Uidai Official Website | Click Here |
Join Our Official Whatsapp Group | Click Here |
Join Our Official Telegram Group | Click Here |