Indian Army TGC के 138 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का एलान हो चूका है , Indian Army TGC के आवेदन अगले कुछ ही दिनों में शुरु होने वाले है , जिसकी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में आज मिलने वाली है , जिसके बाद आपके सारे dought Indian Army TGC के सम्बन्ध में क्लियर हो जायेंगे | आज के इस ब्लॉग में आपको Army Technical Graduate Courses की भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिलने वाली है तो आइये अब जानते है इंडियन आर्मी tgc की भर्ती के बारे में शोर्ट में |
Indian Army TGC भर्ती – Short Information
भारतीय सेना ( Indian Army ) में Technical Graduate Course के लिए 138 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है , जिसके लिए इंडियन आर्मी ने 18 अप्रैल २०२३ से आवेदन भरने आमंत्रित किए है , जिसकी परीक्षा जनवरी २०२४ में की जानी सुनिश्चित की गयी है , तो आइये अब इस ब्लॉग आर्टिकल में ही इसके आवेदन करने के लिए , योग्यता , इसमें दी जाने सैलरी , परीक्षा की तिथि , आवेदन की अंतिम तिथि , लगने वाले दस्तावेज , फीस आदि के बारे में जानकारी जान लेते है , जिससे आपको आवेदन के समय कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और आप आसानी से घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते है |
Indian Army TGC – मत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरु होने की तिथि
18/04/2023
आवेदन की अंतिम तिथि
17/05/2023
फीस भरने की अंतिम तिथि
17/05/2023
परीक्षा तिथि
Janaury 2024
Admit Card
Before Exam
Army TGC भर्ती की फीस की जानकारी
Genrel/OBC/EWS
Nill
Sc/St
Nill
Women’s (All Category Female)
Nill
नोट : इंडियन आर्मी ने अपनी भर्ती Technical Graduate Course की भर्ती में किसी में किसी भी तरह की फीस की डिमांड नहीं किहे , इंडियन आर्मी बिलकुल ही फ्री ऑफ़ कास्ट में अपने आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए है , जिसके लिए आपको कोई फीस पेमेंट करने की आवश्यता नहीं है|
Army TGC Age Limit , आयु की जानकारी
Minimum Age At 28/04/2023
20 Years
Maximum Age At 28/04/2023
27 Years
नोट : आयु में छुट का प्रावधान Indian Army के भर्ती प्रक्रिया के प्रावधान के अनुसार , और आवेदक की आयु सीमा 01/01/2024 के दिन, ऊपर दी गयी आयु पूर्ण होनी चाहिए , तभी आवेदन इसमें आवेदन कर सकता है |
Indian Army TGC – Elegblity , योग्यता की जानकारी
SR
Eligblity
1.
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
2.
आवेदक शादीशुदा नहीं होना चाहिए , केवल अविवाहित व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है |
3.
सम्बंधित शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री के लिए पास, या वर्तमान में पड़ने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है |
4.
केवल अंतिम वर्ष में पड़ने वाले व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है |
Indian Army TGC – पदों की संख्या और योग्यता
138 पदों के लिए भर्ती
Engineering Stream
पदों की संख्या
Civil / Building Construction Technology
जल्द ही
Computer Science & Engineering / Computer Technology/ Info Tech/ M. Sc Computer Science
जल्द ही
Mechanical / Production / Automobile / Equivalent
जल्द ही
Electrical / Electrical & Electronics
जल्द ही
Electronics & Telecom/ Telecommunication/ Satellite Communication
जल्द ही
Misc Engineering Stream
जल्द ही
Automobile
जल्द ही
Textile
जल्द ही
Electronics & Communication
जल्द ही
Telecommunication Engineering
जल्द ही
Indian Army TGC , आवेदन फॉर्म इस तरीके से भरे –
Indian Army TGC आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको ऊपर की समस्त जानकारिय पढ़ लेनी है , इसके बाद इसके syallabus, और योग्यता जान लेनी है |
अब आपको 18 April 2023 से 17 May 2023 तक आवेदन के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है |
जिसके बाद अब आपको निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर लेना है , यहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन को ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप भर लेना है |
यहाँ आपसे कुछ बेसिक जानकारी जैसे , आपका नाम , पता , मोबाइल नंबर , जन्म दिनाक आदि भर लेनी है , इसके बाद आपको आपके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लेना है |
अब अंतिम स्टेप में आपको अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना है और चाहो तो इसे अपने Mobile/Computer/Laptop में सेव कर लेना है |