Mool niwas praman patra यानी राजस्थान के निवासी का वह प्रमाण जो उसके राजस्थान के मूल नागरिक होने का दावा करता हु , जिसमे व्यक्ति के मूल निवास यानी मूल पते का प्रमाण होता है , की वह व्यक्ति मूल निवासी कहा का है , मूल निवासी को Bonafide Certificate भी कहा जाता है , तो आइये अब जानते है विस्तार से की मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनता है , एवं इसके लिए क्या क्या दस्तावेज होने जरुरी है ,और इसके लिए आवेदन कैसे करना है |
Mool niwas Praman Patra – मूल निवास हिंदी में |
Mool niwas यानी जिसके नाम से आप जान चुके होंगे की यहाँ किसकी बात होने वाली है , मूल निवास यानी यह प्रमाण पत्र एक व्यक्ति के मूल निवास यानी जगह का मूल नागरिक बताया जाता है , जिससे यह जाहिर हो जाता है , आवेदक यहाँ ( जो भी पता हो ) वहा का मूल नागरिक होता है | तो आइये अब जानते है इसके बारे में थोडा विस्तार से की मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाया जाता है , इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेंगे , और इसके लिए कोनसा फॉर्म भरा जाता है , और इसके लिए आवेदन कैसे करना है , आपको मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा |
Mool niwas Praman Patra Form Pdf – यहाँ से करे डाउनलोड
Mool Niwas Praman Patra बनवाने के लिए सबसे आपको एक ऑफलाइन फॉर्म प्रिंट आउट निकलवाकर उसे पूरा भर लेना है , जिसमे आप आपसे आपका नाम , पता , पिता का नाम , जन्म तारीक आदि आपसे जरुरी पर्सनल जानकारी पूछी जाएगी , उसे भर लेनी है , उसके बाद उसके सेकंड पेज पर 2 प्रतिष्ठित व्यक्तियों ( गवाह ) द्वारा उनके हस्ताक्षर और मुहर लगवाने लेनी है , जिससे offline mool niwas form सत्यापित हो जायेगा , उसके बाद आपको आ जाना अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर या सीधे अपने घर , अब समझते है इसके आगे का प्रोसेस |
मूल निवास के लिए ऑफलाइन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड – यहाँ क्लिक करे
Mool niwas Praman Patra के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज
mool nivas के लिए दस्तावेजो की सूचि कुछ इस प्रकार से है – , और आपको इन समस्त दस्तावेजो की एक एक प्रति इस आवेदन फॉर्म के साथ लगानी है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का एक पासपोर्ट फोटो
- आवेदक के पिता का आधार कार्ड
- जन आधार
- राशन कार्ड
- पिता का वोटर कार्ड ( 10 वर्ष पुराना ) या 10 वर्ष से पुराना कोई प्रमाण जो वहा का आपका निवास का प्रमाण साबित कर सके |
- जमाबंदी या मकान का पट्टा ( रजिस्ट्री )
- लाइट बिल या पानी का बिल ( अगर है तो )
- अगर लड़की के लिए मूल निवास बना रहे हो , लड़की शादी शुदा है तो उसका विवाह प्रमाण पत्र और उसके पति का मूल निवास प्रमाण पत्र।
Mool Niwas Praman Patra के लिए आवेदन कैसे करे -ई मित्र के माध्यम से
मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए offline form और समस्त दस्तावेज लगाने के बाद आपको आवेदन को ऑनलाइन करना होगा , जिसके लिए आपको निम्न प्रोसेस फॉलो करना होगा |
- Mool Niwas प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर लेना है | जिसके बाद आपको SSO PORTAL पर Redirect कर दिया जायेगा |
- अब अगर आप एक ई मित्र धारक है तो आपको अपनी ई मित्र आईडी लॉग इन कर लेनी है , और उसके बाद Application टाइप सर्विस में आ जाना है और यहाँ Bonafide certificate टाइप कर के उस सर्विस का चयन कर लेना है |
- अब आपको यहाँ आवेदक के जन आधार नंबर भर कर प्रोसेस शुरु करना है, जिसमे अब आपसे आवेदक की कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर , पिता का नाम , निवास की अवधि आदि भर लेनी है |
- अंत में आपको दस्तावेज अपलोड करने का आप्शन दिया जायेगा , अब आप उस ऑफलाइन फॉर्म और दस्तावेजो को स्कैन करके एक एक पीडीऍफ़ बनाकर स्कैन कर लेंगे | जिसके बाद वहा अपलोड कर लेंगे |
- अब अंत में उस आवेदन को सेव पर क्लिक कर सबमिट कर देंगे | जिससे अब आवेदन को सम्बंधित तहसील ऑफिस में भेज दिया जायेगा और वहा से अप्रुव होने के बाद आपको अपने ग्राहक को डिजिटल पेपर पर प्रिंट निकाल कर देनी है|
- इस प्रोसेस को और बेहतर तरीके से समझने के लिए आप निचे दिया विडियो भी देख सकते है |
Mool niwas के लिए खुद Apply कैसे करे – घर बैठे
अगर आप खुद ही अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन चढ़ाना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा , आइये अब जानते है खुद से आवेदन करने का सही तरीका –
- खुद से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक कर SSO PORTAL पर आ जाना होगा , जिसके बाद आपको इस विडियो को देककर ई मित्र registar कर लेना है |
- अब आपके सामने भी ई मित्र यूजर की तरह ही आपके सामने ई मित्र की स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आपको Application Type Service पर क्लिक कर bonafide certificate वाली सर्विस का चयन कर लेना है |
- अब आपको अपने जन आधार नंबर से लॉग इन कर लेना है, जिसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी जैसे नाम , पता , मोबाइल नंबर , पिता का नाम , निवास की अवधि आदि भर लेनी है |
- अंत में आपको दस्तावेज अपलोड करने का आप्शन दिया जायेगा , अब आप उस ऑफलाइन फॉर्म और दस्तावेजो को स्कैन करके एक एक पीडीऍफ़ बनाकर स्कैन कर लेंगे | जिसके बाद वहा अपलोड कर लेंगे |
- अब अंत में उस आवेदन को सेव पर क्लिक कर सबमिट कर देंगे | जिससे अब आवेदन को सम्बंधित तहसील ऑफिस में भेज दिया जायेगा और वहा से अप्रुव होने के बाद आपको अपने दिए गए Whatsapp Number पर ही आपके मूल निवास की PDF भेज दी जाएगी |
- इसके बाद आप नजदीकी ई मित्र सेवा में जाकर इसकी प्रिंट आउट ले सकते है |
खुद से ई मित्र Register करने के लिए निचे दिया गया विडियो देखिये |
Mool Nivas अप्रुव होने के बाद PDF प्रिंट कैसे करे |
मूल निवास बन जाने के बाद आपको इसकी प्रिंट आउट निकलने के लिए २० रूपये का भुगतान करना होगा , जिसके लिए ऑनलाइन ही २० रूपये की टोकन राशी काटनी होगी , अगर आप एक ई मित्र धारक है और अगर आप खुद ही Self आवेदनकर्ता हो तो आपको किसी टोकन की आवशकता नहीं है | आपको निम्न Process को फॉलो करना होगा इसकी प्रिंट आउट लेने के लिए |
- आपको अपने ई मित्र में लॉग इन हो जाना है , और अब Utility पर क्लिक कर Print Digital Documents की सर्विस का चयन करना है |
- अब आपको आवेदक के फ़ोन पर SMS के माध्यम से प्राप्त हुआ टोकन नंबर दर्ज कर लेना है | जिसके बाद A4 Paper size चयन कर प्रोसेस करना है |
- अब आपको टोकन राशी २० रूपये का भुगतान करना है , उसके बाद आपके सामने एक क्लिक हियर का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है |
- अब आपके सामने एक पीडीऍफ़ फाइल आ जाएगी जिसके बाद उसे अपने Computer में सेव कर ग्रीन टिक के साथ वेरीफाई कर प्रिंट आउट ग्राहक को निकाल कर दे देनी है |
- और बस इस तरीके से आपका मूल निवास प्रमाण पत्र तेयार हो जायेगा |
IMPORTANT LINKS
आवेदन फॉर्म यहाँ से भरे | Click Here |
आवेदन फॉर्म कैसे भरे (In Hindi – Youtube) | Click Here |
Download मूल निवास offline फॉर्म (SR-NO.1) | Click Here |
Bonafide Certificate Official Portal | Click Here |
Join Our Official Whatsapp Group | Click Here |
सार – साथियो आशा करता हु हमारे आज के इस ब्लॉग में आपको मूल निवास प्रमाण पत्र के बारे में पूरी जानकारी एक दम सही और सरल तरीके से मिल गयी होगी , आपके सभी डाउट अब तक क्लियर हो चुके होंगे , और फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें निचे कमेट में भी बता सकते हो , हम आपके सभी सवालो का जवाब देंगे , और साथ ही हमारे Education News और Sarkari Bharti , yojnao की जानकारी के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करके हमारे whatsapp group को भी Join कर सकते हो |
2 thoughts on “Mool Niwas praman patra कैसे बनवाए , दस्तावेज से आवेदक तक सम्पूर्ण जानकारी – हिंदी में , वो भी FREE में”