Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Pf ka paisa kaise nikale , पीएफ का पैसा कैसे निकाले – खुद से FREE में

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Pf ka paisa kaise nikale, पीएफ का पैसा कैसे निकाले- ऐसे निकाले खुद से, आज के इस ब्लॉग में आप जानेंगे की आप पीएफ का पैसा खुद से कैसे निकाल सकते है , बिना कहीं जाए और ना किसी को कमीशन दिया और ना ही आपको किसी की मदद लेनी पड़ेगी , आप खुद ही घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना पीएफ का पैसा provident fund निकाल सकते है तो, आइये अब बिना देरी किये जानते है provident fund का पैसा निकालने का सबसे आसान तरीका |

Pf ka paisa kaise nikale – SHORT INFORMATION

दोस्तों PF यानी PFOVIDENT FUND जो की एक किसी कंपनी में काम करने वाले लोगो के मासिक वेतन में से कटकर उन्हीं कर्मचारीओ के एक खाते में जमा किया जाता है , जिसे EPF यानी EMPLOYEE PROVIDENT FUND कहा जाता है, जो धीरे धीरे समय के साथ साथ कर्मचारी की PF ACCOUNT में बढ़ता रहता है , एक ब्याज के साथ साथ , और एक समय बाद यानी कर्मचारी के रिटारमेंट के समय उसे एक साथ ब्याज के साथ मिल जाता है वह पैसा|

लेकिन अगर फिर भी एक व्यक्ति अपना PF ka paisa रिटायरमेंट से पहले निकालना चाहता है तो वह भी संभव है , लेकिन उसमे व्यक्ति के PF का कुछ पैसा PF खाते में और कुछ पेंशन खाते में जमा होता है , तो पेंशन खाते के पैसे को निकलने के कुछ नियम है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे |

PF ka paisa Kaise Nikale – उसके नियम

  1. सबसे पहले तो आप किसी संस्था में कार्य करते हो आप अपना pf का पैसा यहाँ से नहीं निकाल सकते , उसके लिए आपको उसी संस्था की वेबसाइट से ही pf ka paisa निकालने के लिए फॉर्म भरना होगा | जैसे – HDFC Bank , Axis Bank Etc.
  2. आपके आधार, पैन और बैंक अकाउंट डिटेल आपके pf account में अपडेट होनी चाइये | अगर लिंक नहीं है तो इस लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले अपनी डिटेल्स को अपडेट कर दीजिये |
  3. आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होने चाइये जिसपर OTP NUMBER प्राप्त हो सके |
  4. सबसे मत्वपूर्ण – PF ACCOUNT का पैसा निकालने के लिए आपको उस कंपनी में कार्य किया थोड़ा बहुत समय हो गया तभी आप यह पैसा निकाले और इसके साथ ही PENSION KA PAISA निकालने के लिए आपको उस कंपनी में 6 महीने कम से कम कार्य किया हुआ होना चाहिए |

Know More : Pf Number Kaise Nikale Aadhar Card Se, पीएफ नंबर कैसे पता करे –

PF FUND KAISE NIKALE – स्टेप बाय स्टेप हिंदी में

  1. PF FUND निकालने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर official unified member पर आ जाना होगा |और अब आपको वहां अपना pf number id / सदस्य संख्या भर लेनी है और साथ ही उसका पासवर्ड और फिर केपछा कोड भर कर लॉगिन कर लेना है |
  2. अब आपको ऑनलाइन सर्विस के सबसे पहले ऑप्शन Claim (Form31,19,10C&10D) को चुन कर उस पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपको बैंक खाता संख्या दर्ज करने को कहा जायेगा तो वहां सही बैंक खाता संख्या दर्ज कर उसे वेरीफाई कर लेना है ( नोट : खाता संख्या वही भरे जो आपने अपने epf account में दर्ज कर रखी है )
  4. अब अगले स्टेप में आपको अपने pf ka paisa निकालने के लिए फॉर्म खुल जायेगा , जिसमे आपको एक कारण जिसके कारण आपको pf का पैसा निकालने है , आप अपने हिसाब से कोई भी ऑप्शन का चयन कर ले और आपकी जरुरत के अनुसार सही लग रहा हो |
  5. इसके बाद अब आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे अपना पता , कितना पैसा निकालना है , और कोनसी कंपनी से , इन सभी को सही से भर लेना है उसके बाद सबमिट कर देना है फॉर्म जो जिसके लिए OTP भेजे पर क्लिक कर OTP भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  6. अब अंतिम स्टेप में आपको एक पीडीऍफ़ प्राप्त हो जाएगी , जिसको प्रिंट करके अपने पास रख लेनी है और बस कुछ इस तरीके से आप अपने PF का पैसा खुद ही निकाल सकते हो |

PF KA Paisa Bank में कब तक आएगा ?

एक बार PF का फॉर्म भरने के बाद आपको अगले 5 से 7 दिनों का इंतज़ार कर लेना है ,उसके बाद आपका PF का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है , जिसके लिए आपको किसी को भी एक रूपये का कमीशन देने की कोई जरुरत नहीं है | इस पैसे पर पूरा आपका हक़ है | EPF DEPARTMENT की और PF FORM भरने के ३ दिन बाद ही आपके बैंक खाते में आपके पैसे भेज देता है |

PF KA Paisa निकालने में दिक्कत हो तो क्या करे ?

अब अगर फिर भी आपको PF का पैसा निकालने में कोई समस्या होती है तो हम आपको यहाँ एक हेल्पलाइन नंबर भी दे रहे है तो एक PAID CONSULTANCY NUMBER है , इनसे बात करके आप एक NOMINAL सी छोटी SERVICE FEES देकर इनसे भी आप PF का पैसा निकालने में इनकी मदद ले सकते हो | ये CONSULTANCY TEAM आपका पूरा सपोर्ट करेगी |

SHRI RAM DIGITAL SERVICE CONSULTANCY – +91 7023502815

PF CLAIM FORM STATUS – ऐसे देखे स्टेटस PF CLAIM का

  1. क्लेम का स्टेटस देखने के लिए आपको अपने PF ACCOUNT में लॉगिन हो जाना है |
  2. अब आपको ऑनलाइन सर्विस के निचे थर्ड ऑप्शन TRACK CLAIM STATUS पर क्लिक कर लेना है |
  3. अब आपको अपने क्लेम किये गए सभी फॉर्म वहां देखने को मिल जायेगा , आपको अपना लेटेस्ट PF CLAIM FORM भी देखने को मिल जायेगा जो आपने APPLY किया हुआ |
  4. इसके बाद वहा आपको PF CLAIM का स्टेटस देखने को मिल जायेगा |
  5. और इस तरीके से आप PF CLAIM का स्टेटस चेक कर सकते है |
UNIFIED MEMBER PORTAL OFFICIALClick Here
PF CLAIM VIDEO (In Hindi – Youtube)Click Here
Join Our Official Telegram GroupClick Here
Join Our Official Whatsapp GroupClick Here

Q&A.

1. PF Helpline Official Toll Free Number ?

Ans : PF टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर – 1800 118 005

2. एक व्यक्ति जीवन में कितनी बार PF क्लेम के लिए अप्लाई कर सकता है ?

Ans : व्यक्ति अपने जीवन में चाहे उतनी बार pf का पैसा निकाल सकता है |

3. PF Account में पैन कार्ड जोड़ना जरुरी है क्या ?

Ans : जी हां ! पैन कार्ड लिंक नहीं होने की स्तिथि में आपके pf claim पर 30% टीडीएस काटा जा सकता है , इसलिए पैन कार्ड को लिंक करना आपके लिए बेहतर रहेगा |

निष्कर्ष : आशा करता हु आपको आज की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी बेहद पसंद आयी होगी , आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी समझ आ गयी , अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो , हम आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करेंगे | धन्यवाद

Join WhatsApp Channel   Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Leave a Comment